Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब गूगल ग्लास का इस्तेमाल हुआ और आसान, नए वर्जन की कीमत 35 हजार कम

अब गूगल ग्लास का इस्तेमाल हुआ और आसान, नए वर्जन की कीमत 35 हजार कम

गूगल ग्लास एक छोटा, हल्का आईवियर कंप्यूटर है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है

क्‍व‍िंट हिंदी
गैजेट
Updated:
गूगल ग्लास एक छोटा, हल्का आईवियर कंप्यूटर है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है
i
गूगल ग्लास एक छोटा, हल्का आईवियर कंप्यूटर है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है
(फोटो: गूगल ब्लॉग)

advertisement

गूगल ने आंखों में पहनने वाली डिवाइस का दूसरा एडिशन पेश किया है. इस डिवाइस का नाम दिया गया है- गूगल ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2. इसमें बेहतर कैमरा, यूएसबी-सी टाइप पोर्ट और सुरक्षा फ्रेम का फीचर दिया गया है. गूगल ग्लास एक छोटा, हल्का आईवियर कंप्यूटर है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है. ये जानकारियों को आपकी नजर के सामने दिखाता है.

ग्लास एट गूगल में प्रोजेक्ट लीड जे कोठारी ने सोमवार को एक ब्लॉग-पोस्ट में लिखा, "ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2  को अपने कर्मचारियों की काबिलियत में सुधार लाने में मदद करता है और बिजनेस को भी आगे बढ़ाता है."

बिजली की बचत करने के लिए, कंप्यूटर विजन और एडवांस्ड मशीन लर्निंग (एमएल) क्षमताओं को सपोर्ट देने के लिए ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन XR1 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो मल्टी-कोर सीपीयू के साथ आता है.

कंपनी का कहना है कि ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2 को इस्तेमाल करना आसान है. इसके लिए गूगल ने इस डिवाइस में एंड्रॉइड एंटरप्राइज मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट का सपोर्ट भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें - गूगल असिस्टेंट के साथ कार चलाना हुआ और आसान, कंपनी के बड़े ऐलान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है कीमत?

द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2 की कीमत $ 999 यानी 71,000 रुपए के करीब है. ये फर्स्ट जेनेरेशन ग्लास की कीमत $ 1,500 (रु.1.06 लाख लगभग) से काफी कम है. हालांकि नए एडिशन वाले डिवाइस को पहले वाले प्रोडक्ट की तरह कंज्यूमर्स को नहीं बेचा जाएगा. दरअसल गूगल इस आई वियरेबल डिवाइस को 'ग्लास फॉर वर्क' पार्टनर्स को बेचेगा, जो ग्लास कस्टमर्स के लिए एंटरप्राइज सॉल्यूशन डेवलप और डेलिवर करने के लिए ऑथोराइस्ड हैं.

इस डिवाइस को वैज्ञानिकों को दिमागी बीमारी का अध्ययन करने, इमरजेंसी के दौरान और चार घंटे में मोर्स कोड सिखाने में मदद करने के लिए जाना जाता है. पहला गूगल ग्लास साल 2014 में लॉन्च किया गया था. लेकिन जल्द ही प्राइवेसी और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों को लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की थी.

ये भी पढ़ें - HUWAI के ग्राहकों को झटका,नहीं कर पाएंगे गूगल ऐप्स,सर्विस का यूज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 May 2019,09:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT