गूगल ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस GOOGLE i/O 2019 में अपने उपभोक्ताओं के लिए कई बड़े एलान किए. कंपनी के CEO सुंदर पिचई ने यहां लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सल 3a और 3aXL को लॉन्च करने की घोषणा की. बताया कि गूगल लेंस अब और बेहतर होगा. अब आप इसमें AR रेंडर्स लाइव देख पाएंगे. जैसे अब रियल टाइम में देख पाएंगे कि जो जूते आप खरीदने जा रहे हैं वो आपके कपड़ों से मैच कर रहे हैं या नहीं? गूगल लेंस अब आपके लिए लाइव ट्रांसलेशन भी करेगा. दूसरी भाषाओं में लिखे रोड साइन्स को पढ़कर सुनाएगा. और हां, अब आप AR फोटोज को गूगल इमेज सर्च में देख पाएंगे.
पहले से बेहतर हुआ गूगल असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट में भी कई अपडेट आए हैं. जैसे चैटिंग के साथ-साथ कई काम कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट पर काम करते-करते आप कई ऐप खोल सकते हैं. और खास बात ये है कि नया ऐप खोलने के लिए आपको हर बार 'हे गूगल' भी नहीं कहना होगा.
अब कार चलाना हुआ बेहद आसान
नए असिस्टेंट के साथ अब कार चलाना भी आसान हो गया है. इसके सहारे आप ड्राइव करते-करते फोन कॉल ले सकते हैं, म्यूजिक बदल सकते हैं और नेविगेशन भी कर सकते हैं. और अगर आप चाहते हैं कि कोई ये न जान पाए कि आप कहां जा रहे हैं तो गूगल मैप्स में INCOGNITO मोड भी दे दिया गया है.
एंड्रॉयड Q में लाइव कैप्शन की सुविधा
एंड्रॉयड Q में लाइव कैप्शन की सुविधा मिल गई है. अब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन वीडियो, दोनों में कैप्शन मिलेंगे, जिसे आप एक्सपैंड कर सकते हैं या स्क्रीन पर इधर से उधर भी कर सकते हैं. एक खास सुविधा ये दी जा रही है कि अब फोन पर बातचीत की ट्रांसक्रिप्शन्स भी मिलेगी. जो लोग सुन नहीं सकते उनके लिए ये फीचर बड़ा मददगार होगा. इसे लाइव रिले का नाम दिया गया है.
अब और भी कई फीचर से हुआ लैस गूगल
एंड्रॉयड Q के लिए जल्द ही फोल्ड होने वाली स्क्रीन आ रही है. इसके बाद एक स्क्रीन से दूसरे में जाना एकदम आसान होगा. फोकस मोड की सुविधा जा रही है ताकि यूजर तय कर सकें कि उन्हें किस ऐप को कब चलाना है.
गूगल के हार्डवेयर में भी दो नई चीजें हैं. गूगल नेक्स्ट हब मैक्स और गूगल पिक्सल 3A स्मार्टफोन. हब मैक्स डिस्पले के साथ एक वॉइस असिस्टेंट है जिसे अमेजन इको शो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है.
इंडिया में पिक्सल 3A की कीमत 40 हजार होगी. इसे 15 मई को लॉन्च किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)