Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Redmi Note 7 को लेकर कंपनी ने किया दिलचस्प ट्वीट, चर्चा हुई गरम 

Redmi Note 7 को लेकर कंपनी ने किया दिलचस्प ट्वीट, चर्चा हुई गरम 

Xiaomi Redmi Note 7 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
(फोटो:Twitter)
i
null
(फोटो:Twitter)

advertisement

Xiaomi के भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. पहले जहां Xiaomi Redmi Note 7 के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, वहीं अब कंपनी ने भी इसके बारे में एक ट्वीट किया है. जिसके बाद चर्चा फिर गरम हो चुकी है. शाओमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक दिलचस्प ट्वीट हुआ, जिसमें उन्होंने एक अलग ही अंदाज में फोन के लॉन्चिंग का मैसेज दिया.

रैप स्टाइल में ट्वीट

शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक रैप स्टाइल में ट्वीट किया गया. जिसमें उन्होंने लिखा, रीट्वीट करें और हर शाओमी फैन तक लॉन्च की खबर पहुंचाएं. 'आरटी करेगा तो सबको दिखेगा, सबका फेवरेट रिवील करेगा'. हालांकि लॉन्च किस फोन का होगा इसका खुलासा नहीं किया गया. लेकिन ब्लर में 7 लिखा नजर आ रहा है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि Xiaomi Redmi Note 7 के लॉन्च के लिए यह ट्वीट हुआ है. फिलहाल इस पर ट्विटर चर्चा शुरू हो गई है.

बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 21 फरवरी को लॉन्च हो सकता है. इससे ठीक पहले कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए फोन लॉन्च करने जा रही हैं. इसीलिए इसके ठीक बाद शाओमी लोगों को सरप्राइज कर सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Redmi 6 से बेहतर होगा Redmi Note 7

शाओमी का Redmi Note 7 उसके दूसरे स्मार्टफोन Redmi 6 से काफी बेहतर बताया जा रहा है. हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. Redmi 6 में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi 7 में डिस्प्ले नॉच और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो होने की उम्मीद है. इसके अलावा नए फोन में ज्यादा मेमोरी और पावरफुल प्रोसेसर दिए जाने की भी उम्मीद है.

यह भी कहा जा रहा है कि Redmi 7 को Redmi Note 7 Pro के बाद लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल कंपनी ने चर्चा को गरम करने के लिए ट्वीट कर एक दांव खेला है, जो आखिरकार कंपनी को ही फायदा पहुंचाने वाला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2019,01:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT