अब बिना मर्जी के कोई नहीं कर पाएगा WhatsApp ग्रुप में ऐड

WhatsApp पर जबरदस्ती ग्रुप में ऐड होने से परेशान हैं? ये फीचर करेगा मदद

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
अब ग्रुप में कोई बेवजह नहीं कर पाएगा ऐड
i
अब ग्रुप में कोई बेवजह नहीं कर पाएगा ऐड
(फोटो: iStock)

advertisement

WhatsApp के जिस फीचर का यूजर्स को सबसे ज्यादा इंतजार था, वो आखिरकार आ गया है. WhatsApp ग्रुप में अब कोई आपकी मर्जी के बगैर नहीं ऐड कर पाएगा. WhatsApp ने इस नए फीचर को अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ बुधवार को लॉन्च किया. आने वाले हफ्तों में इस फीचर को दुनियाभर में रिलीज किया जा सकता है.

ये फीचर WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में ऐड किया गया है, जहां यूजर फिल्टर का इस्तेमाल कर ये तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप इनवाइट भेज सकता है.

जब आप किसी ग्रुप इनवाइट को रिजेक्ट कर देंगे, तो WhatsApp इसके बारे में ग्रुप एडमिन को नोटिफाई करेगा, जिसके बाद वो प्राइवेट इनवाइट भेज सकता है. यूजर्स के पास इस इनवाइट को एक्सेप्ट करने के लिए 3 दिन का समय होगा. इसके बाद इनवाइट एक्सपायर हो जाएगा.

ऐसे बदलें ग्रुप की इनविटेशन सेटिंग्स

  1. WhatsApp पर जाकर सेटिंग्स में जाएं
  2. इसके बाद अकाउंट्स सलेक्ट कर प्राइवेसी सेटिंग्स खोलें
  3. इसके बाद ग्रुप्स का ऑप्शन सलेक्ट करें
  4. इसनें तीन ऑप्शन दिए होंगे कि कौन आपको ग्रुप में एड कर सकता है
  5. Everyone, My Contacts, Nobody, इनमें से कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करें
इस तरह दिखेंगी सेटिंग्स(फोटो: वॉट्सऐप)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WhatsApp लाया कई नए फीचर्स और सर्विस

भारत में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर WhatsApp ने हाल ही में एक नई फैक्ट चेक सर्विस लॉन्च की है. 'चेकप्वॉइंट टिपलाइन' नाम की ये सर्विस एक स्टार्ट-अप प्रोटो के साथ मिलकर काम करेगा.

इंडिया में यूजर्स अब गलत सूचना या अफवाहों को WhatsApp पर Checkpoint Tipline (+91-9643-000-888) भेज सकते हैं. यूजर के टिपलाइन के साथ मैसेज शेयर करने के बाद, प्रोटो का वेरीफिकेशन सेंटर मैसेज की सत्यता की जांच करने के बाद यूजर को बताएगा कि मैसेज में किया गया दावा सच है झूठ.

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए WhatsApp ने मैसेज को फॉरवर्ड करने की संख्या को सीमित कर 5 कर दिया था. इसके अलावा WhatsApp फॉरवर्ड लेबल भी लेकर आया था, जिससे यूजर्स को पता चल पाए कि उन्हें आया मैसेज सेंडर ने खुद न लिखकर, फॉरवर्ड किया है.

वहीं अब यूजर्स को ये भी पता चल पाएगा कि उन्हें मिला मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

WhatsApp जल्द ही रिवर्स इमेज सर्च का ऑप्शन भी लाने वाला है. इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर भेजी या रिसीव की गई किसी भी फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं.

अपने लुक में बदलाव के लिए WhatsApp में डार्क मोड ऑप्शन भी जल्द आने वाला है. नाम की ही तरह, इस फीचर को सलेक्ट करने के बाद ऐप का बैकग्राउंड कलर चेंज हो जाएगा. अभी ये बीटा वर्जन के कुछ सलेक्टेड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT