advertisement
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. फेसबुक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए खर्च की गई रकम 8.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसमें सत्तारुढ़ बीजेपी और इसके सपोर्टर सबसे अव्वल हैं.
फेसबुक के ऐड लाइब्रेरी रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी से 16 मार्च के बीच पॉलिटिकल ऐड की संख्या 34,048 थी, जिसपर 6.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मार्च 23 तक ये संख्या बढ़कर 41,514 हो गई और खर्च 8.38 करोड़.
फेसबुक पर 'भारत के मन की बात' पेज ने सबसे ज्यादा 3,700 ऐड दिए, जिनपर दो कैटेगरी के तहत 2.23 करोड़ खर्च किए गए.
वहीं बीजेपी ने 600 ऐड पर 7 लाख से ज्यादा खर्च किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पेज पर एक ऐड दिया गया, जिसका खर्च 2.12 लाख रहा.
बीजेपी के 600 विज्ञापनों की तुलना में, कांग्रेस ने फरवरी से 23 मार्च के दौरान 410 ऐड दिए. इन विज्ञापनों पर कुल 5.91 लाख रुपये खर्च किए गए.
भारत में चुनावों के मद्देनजर फेसबुक ने फरवरी में साफ किया था कि प्लैटफॉर्म पर विज्ञापनों के साथ-साथ एक डिस्क्लेमर भी आएगा, जिससे ऐड देने वाले के बारे में यूजर्स को पता चल सके. सिर्फ फेसबुक ही नहीं, लोकसभा चुनावों के लिए वॉट्सऐप और ट्विटर भी खास तैयारी कर रहे हैं.
सरकार भी सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को चेतावनी दे चुकी है कि अगर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की गई, तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)