जियो फोन में अब मिल रहा Whatspp, ऐसे करें इंस्टॉल

जियो फोन में पहले से ही हॉटस्टार, बुक माय शो, गूगल मैप और गूगल अस्सिटेंट जैसी ऐप मिल रही हैं.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
जियो फोन
i
जियो फोन
(फोटो: The Quint)

advertisement

जियो फोन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. अब आप अपने 4जी फीचर फोन पर Whatsapp इंस्टॉल कर सकते हैं. इस फोन के Whatsapp में भी आप चैट कर सकते हैं, ग्रुप बना सकते हैं और ऑडियो-वीडियो भेज सकते हैं. ठीक उसी तरह जैसे अपने स्मार्टफोन में करते हैं.

इसे पिछले कुछ दिनों से बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा था, लेकिन अब आप ऐप को जियो स्टोर में डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

  • जियो फोन को इंटरनेट से कनेक्ट कीजिए
  • फोन के जियो स्टोर पर जाइए
  • whatsapp सर्च करके इंस्टॉल कीजिए
  • अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें और मैसेज कीजिए
जियो फोन में पहले से ही हॉटस्टार, बुक माय शो, गूगल मैप और गूगल अस्सिटेंट जैसी ऐप मिल रही हैं.

जियो फोन 2 में भी होगीं ये सुविधाएं

ये सारी ऐप आप जियो फोन 2 में भी चला सकते हैं जोकि QWERTY के साथ आ रहा है.

कंपनी के जारी एक बयान में कहा गया है कि Whatsapp इंस्टॉल करने की शुरुआत 10 सितंबर से जियो फोन में शुरू हो गई है. हालांकि अगर यूजर्स ये ऐप इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं वो परेशान न हों, 20 सितंबर तक सारे फोन अपडेट कर दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2018,12:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT