टेलीकॉम सेक्टर में जब से रिलायंस जियो की एंट्री हुई है, तब से वह लगातार दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. दूसरी कंपनियां भी रेस में आगे निकलने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं. इस कंपिटीशन का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.
जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन और एयरटेल भी अपने-अपने प्लान में बदलाव करते रहते हैं. आइए आपको इन कंपनियों के वैसे प्लान बताते हैं, जिसमें आप एक बार रिचार्ज कराकर 3 महीने तक बेफिक्र रह सकते हैं. मतलब आपको इस दौरान न तो इंटरनेट पैक डलवाना होता है, न ही कॉल के लिए कोई रिचार्ज कराना होता है.
jio का 498 रुपए का प्लान
- प्लान - 498 रुपये
- वैलिडिटी - 91 दिन
- इंटरनेट - 2 जीबी हाईस्पीड डेटा रोजाना
- कॉलिंग - अनलिमिटेड
- रोमिंग - फ्री
- मैसेज - 100 SMS/Day
अगर दिन की 2 जीबी की लिमिट खत्म हो जाएगी, तो आपको फ्री डेटा मिलेगा. लेकिन उसकी स्पीड 64 kbps हो जाएगी. इसके अलावा आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसे ऐप फ्री में मिलेंगे.
Vodafone का 509 रुपए का प्लान
- प्लान - 509 रुपये
- वैलिडिटी - 90 दिन
- इंटरनेट - 1.4 जीबी हाईस्पीड डेटा रोजाना
- कॉलिंग - अनलिमिटेड
- रोमिंग - फ्री
- मैसेज - 100 SMS/Day
इन्हीं सुविधाओं के साथ वोडा का 529 रुपये का पैक भी है, जिसमें आपको 1.4 जीबी की जगह 1.5 जीबी रोजाना मिलेगा.
Airtel का 509 रुपए का प्लान
- वैलिडिटी - 90 दिन
- इंटरनेट - 1.4 जीबी हाईस्पीड डेटा रोजाना
- कॉलिंग - अनलिमिटेड
- रोमिंग - फ्री
- मैसेज - 100 SMS/Day
आप आप ही फैसला कीजिए कि आपके लिए कौन-सा प्लान ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें: एपल 12 सितंबर को 3 नए आईफोन सामने लाएगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)