Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp पर स्पायवेयर अटैक, जानिए इससे बचने के लिए क्या करें?

WhatsApp पर स्पायवेयर अटैक, जानिए इससे बचने के लिए क्या करें?

इस व्हाट्सऐप बग का इस्तेमाल कर, डिजिटल अटैकर्स बड़ी ही आसानी से यूजर के फोन का डेटा चुरा सकते हैं

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
अपडेट करें वॉट्सऐप, वरना हैक हो सकता है फोन
i
अपडेट करें वॉट्सऐप, वरना हैक हो सकता है फोन
(फोटो: WhatsApp)

advertisement

दुनियाभर में चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला व्हाट्सऐप स्पायवेयर का शिकार हुआ है. इससे दुनियाभर में व्हाट्सऐप के 1.5 अरब यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में पड़ गया है. कंपनी ने इस सिलसिले में बयान भी जारी किया है.

इस अटैक के पीछे इजरायल की एक प्राइवेट कंपनी एनएसओ ग्रुप का हाथ बताया जा रहा है. ये कंपनी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और जर्नलिस्ट पर जासूसी के लिए स्पायवेयर सप्लाई करती है.

अब इस पर आरोप लगा है कि आईफोन और एंड्रॉयड फोन में सेंध लगाने के लिए इसने व्हाट्सऐप बग का इस्तेमाल किया है.

क्या करता है ये बग?

इस व्हाट्सऐप बग का इस्तेमाल कर, डिजिटल अटैकर्स बड़ी ही आसानी से यूजर के फोन का डेटा चुरा सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप कॉल करने पर अटैकर्स यूजर्स का डेटा फोन से निकाल सकते हैं, भले ही यूजर ने वो कॉल नहीं उठाई हो. कभी-कभी ये कॉल यूजर के कॉल लॉग में भी दिखाई नहीं देती. इसमें फोन का कैमरा और माइक्रोफोन अपने आप टर्न ऑन हो जाता है. ये लोकेशन डेटा भी कलेक्ट करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे चला इस बग का पता?

इसका पता तब चला, जब इसका इस्तेमाल लंदन के एक वकील का फोन हैक करने के लिए किया गया. वकील ने एनएसओ ग्रुप पर आरोप लगाया था कि वो जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट के फोन हैक करने के लिए अपनी सुविधाएं देता है.

वकील ने बताया कि नॉर्वे के नंबर्स से आए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आने के बाद उसे अपने फोन में इस बग के आने का शक हुआ. इसके बाद जांच करने पर बग का पता चला.

यूजर क्या करें?

अपना व्हाट्सऐप सबसे पहले अपडेट करें. कंपनी ने बयान जारी कर फौरन अपने यूजर्स से व्हाट्सऐप को अपडेट करने के लिए कहा है. कंपनी ने कहा कि ऐप के साथ-साथ यूजर्स अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को भी तुरंत अपडेट करें, ताकि उनका फोन सुरक्षित रहे.

व्हाट्सऐप ने कहा है कि ये अटैक कितने यूजर्स पर किया गया है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि वो इस बग पर दिन-रात काम कर रहा है. व्हाट्सऐप ने सोमवार को इस समस्या का टेंपररी समाधान ढूंढा है, लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म करना अभी बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT