Home Tech and auto Google ने लॉन्च किया Android 11 का बीटा वर्जन, ऐसे करें डाउनलोड
Google ने लॉन्च किया Android 11 का बीटा वर्जन, ऐसे करें डाउनलोड
क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
i
(फोटो) : google
Android 11
✕
advertisement
गूगल ने Android 11 का पहला बीटा जारी कर दिया है. अभी ये सिर्फ पिक्सेल डिवाइसेज के लिए ही सामने आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह नॉन-पिक्सल डिवाइस को भी सपोर्ट करेगा.
इन स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट
Pixel 2, 2 XL
Pixel 3, 3 XL
Pixel 3A, 3A XL
Pixel 4, 4 XL
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ANDROID 11 के कुछ फीचर्स
ऐंड्रॉयड 11 इंस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन से घर की स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते है.
गूगल अपने नए अपडेट में मीडिया रिजंप्शन फीचर ऑफर किया है. इस फीचर की मदद से आप लॉकस्क्रीन से ऑडियो फाइल्स को कंट्रोल कर सकेंगे.
गूगल ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ नया मीडिया प्लेयर ऑफर कर रहा है. इस मीडिया प्लेयर में अलग-अलग म्यूजिक या पॉडकास्ट ऐप एक साथ दिखेंगे.
ऐंड्रॉयड 11 में आपको वॉइस ऐक्सेस फीचर में बड़ा बदलाव नजर आएगा. यह फीचर अब स्क्रीन कॉन्टेंट को भी समझ सकता है.
ऐंड्रॉयड 11 यूजर्स अब अपने फोन की होम स्क्रीन को डार्क मोड पर सेट कर सकते हैं. इससे बैटरी सेव होती है.
गूगल ने नए ओएस के साथ सेटिंग्स ऐप को भी पहले से बेहतर बनाया है. अब यहां आपको डार्क थीम के साथ कलरफुल आइकन दिखाई देंगे.
ऐसे करें डाउनलोड
गूगल का एंड्रॉयड 11 बीटा वर्जन आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंड्रॉयड 11 की आधिकारिक साइट पर जाकर साइन-अप करना होगा. इसके बाद साइट में दी गई लिस्ट में से अपने डिवाइस को चुनें.
अब आपको आपके डिवाइस में एंड्रॉ़यड 11 से जुड़ी एक नोटिफिकेशन मिलेगी, जिसके बाद आप बीटा वर्जन को डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिली है, तो आप Settings > System > System Update पर जाकर बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.