Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WeTransfer पर लगा बैन, फाइल भेजने के लिए ये हैं ऑप्शन

WeTransfer पर लगा बैन, फाइल भेजने के लिए ये हैं ऑप्शन

इस वेबसाइट के प्रीमियम वर्जन में 2GB से बड़ी फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
इस वेबसाइट के प्रीमियम वर्जन में 2GB से बड़ी फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं
i
इस वेबसाइट के प्रीमियम वर्जन में 2GB से बड़ी फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकम्युनिकशन डिपार्टमेंट ने पॉपुलर फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer.com को बैन कर दिया है. इसके पीछे सार्वजानिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को कारण बताया गया है. WeTransfer फाइल ट्रांसफर करने की वेबसाइट है, जिसके जरिए 2GB तक की फाइल अपलोड करके मुफ्त में इंटरनेट पर दूसरों से शेयर की जा सकती है. इस वेबसाइट के प्रीमियम वर्जन में 2GB से बड़ी फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

न्यूज रिपोर्ट का कहना है कि 18 मई को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने देशभर के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को नोटिस जारी कर WeTransfer पर दो URL बैन करने के लिए कहा. एक और नोटिस में पूरी वेबसाइट को ही बैन करने की बात कही गई.  
ज्यादातर ISP ने इस बैन का पालन किया है, लेकिन WeTransfer की वेबसाइट खबर लिखे जाने तक एयरटेल की कनेक्शन पर खुल रही है.  

WeTransfer एक मैसेंजर सर्विस है. इसके सिस्टम से भेजी गई फाइल या डेटा का इसके पास एक्सेस नहीं होता है.

WeTransfer काम कैसे करता है?

WeTransfer.com पर लॉगिन करने के बाद 2GB तक की फाइल आसानी से शेयर की जा सकती है. फाइल भेजने वाले को फाइल अटैच करनी होती है, उसके बाद अपना और जिसके पास फाइल भेजनी है, उसका ईमेल डालना होता है. इसके बाद फाइल भेजी जा सकती है.

जिसके पास फाइल भेजी गई है, उसके पास एक ईमेल आता है. इसमें फाइल डाउनलोड करने का लिंक होता है.  

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान WeTransfer काफी पॉपुलर हुआ है. घर से काम कर रहे लोगों ने आपस में बड़ी फाइल शेयर करने के लिए WeTransfer का इस्तेमाल किया है. सिर्फ ईमेल के जरिए कुछ MB की ही फाइल भेजी जा सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या इसके विकल्प हैं?

फाइल शेयर करने के लिए कई वैकल्पिक वेबसाइट मौजूद हैं. साथ ही WeTransfer को भी दूसरे तरीकों से एक्सेस किया जा सकता है.

WeTransfer इस्तेमाल करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) काम आ सकता है. इंटरनेट पर कई VPN सॉफ्टवेयर और ऐप मुफ्त में उपलब्ध हैं.  

अगर WeTransfer या VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो गूगल ड्राइव और DropBox जैसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर FileMail जैसे कुछ ऐप मौजूद हैं, जो WeTransfer की तरह ही काम करते हैं. हमने नीदरलैंड्स स्थित WeTransfer को संपर्क किया है. कंपनी की प्रतिक्रिया आने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT