Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सावधान ! पब्लिक मोबाइल चार्जर के जरिए आपके पैसे चुरा रहे हैं हैकर

सावधान ! पब्लिक मोबाइल चार्जर के जरिए आपके पैसे चुरा रहे हैं हैकर

पब्लिक मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है.

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Published:
पब्लिक मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है.
i
पब्लिक मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है.
(फोटो : iStock / altered by Quint)

advertisement

कुछ साल पहले, साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब्स के रिसर्चर्स ने पाया था कि फोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के यूएसबी केबल के जरिए हैकर्स आपके स्मार्टफोन में खतरनाक मालवेयर और वायरस इंस्टॉल कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी पता लगाया था कि 'जूस-जैकिंग' नाम के तरीके का इस्तेमाल करके हैकर आपके डिवाइस का नाम, मैन्युफैक्चरर, मॉडल और सीरियल नंबर जैसी जानकारी जुटा सकता है.

हैकर्स ने कई लोगों को शिकार बनाया

डराने वाली बात ये है कि लोगों के बैंक खाते से पैसे चुराने के लिए इस तरीके को अब हैकर्स बेहद सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने सार्वजनिक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट में अपना मोबाइल चार्ज किया था, जिसके बाद उनके बैंक खातों से पैसे चोरी हो गए. अब तक 'जूस जैकिंग' काफी हद तक एक सैद्धांतिक खतरा माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता.

ऐसे होता है फोन हैक

मीडिया रिपोर्ट में बताए गए पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स पब्लिक चार्जर्स में एक अतिरिक्त चिप लगा देते हैं, जिसमें मालवेयर होता है. इस चिप के जरिए चार्जिंग के लिए प्लग किए गए किसी भी फोन के डिटेल्स तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की घटनाएं दिल्ली के कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय मार्केट वाले इलाकों में हो रहे हैं.

यहां गौर करने वाली बात है कि जिस यूएसबी केबल का इस्तेमाल स्मार्ट फोन को चार्ज करने के लिए किया जाता है, उन्हीं का इस्तेमाल डिवाइस से डेटा ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है. इस तरह हैकर्स फोटो, मैसेज, वीडियो, ई-मेल और कॉन्टैक्ट डिटेल्स तक पहुंच सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें बचाव

इस तरह की घटनाओं से बचने के स्मार्ट तरीके हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि यूजर्स को यूएसबी केबल के साथ अपने खुद के चार्जिंग एडॉप्टर को साथ रखना चाहिए, या बाहर फोन को तुरंत चार्ज करने की स्थिति में अपने पावरबैंक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, अपने फोन के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए उसपर एक सतर्क नजर रखें और अपने फोन को डेटा चोरी से बचाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें-

जूस जैकिंग से बचने के तरीके

अपने फोन को पूरी तरह से चार्ज रखें
एक पर्सनल चार्जर / पावर बैंक साथ रखें
चार्ज करते समय अपना फोन लॉक कर दें
चार्जिंग के दौरान फोन को स्विच ऑफ कर दें
भरोसेमंद केबल और पोर्ट के जरिए ही चार्ज करें
अपने फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT