Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Honda की Activa-i लॉन्च, एक्टिवा के इस सस्ते मॉडल के फीचर्स जानिए

Honda की Activa-i लॉन्च, एक्टिवा के इस सस्ते मॉडल के फीचर्स जानिए

एक्टिवा 5G और एक्टिवा 125 के बाद ये एक्टिवा-आई का तीसरा वैरिएंट है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
पुराने मॉडल की तुलना में नई एक्टिवा-आई को साइज में कॉम्पैक्ट और वजन में हल्का रखा गया है.
i
पुराने मॉडल की तुलना में नई एक्टिवा-आई को साइज में कॉम्पैक्ट और वजन में हल्का रखा गया है.
(फोटो: Honda)

advertisement

भारत में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में एक नई गाड़ी की एंट्री हुई है. होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने एक्टिवा का नया अपडेटेड मॉडल 'Active-i' लॉन्च किया है. एक्टिवा 5G और एक्टिवा 125 के बाद ये एक्टिवा का तीसरा वैरिएंट है.

'एक्टिवा-आई' की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,010 रुपये है. जबकि इससे पहले के मॉडल एक्टिवा-5जी में 53,565 और एक्टिवा 125 की सबसे सस्ते मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59,621 रुपये है.

पुराने मॉडल की तुलना में नई एक्टिवा-आई को साइज में कॉम्पैक्ट और वजन में हल्का रखा गया है. खास फीचर ये है कि सीट के अंदर मोबाइल चार्जर करने का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने ये मॉडल युवाओं और महिलाओं को खास ध्यान में रखकर तैयार किया है.

Active-i में ग्राहकों को 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे. ये कलर हैं- कैंडी जैजी ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मटैलिक, इंपीरियल रेड मटैलिक, लश मैग्नेट मटैलिक और ऑर्चिड पर्पल मटैलिक. कैंडी जैजी ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक ये दो नए रंग है. इसके साथ ही डुअल टोन कलर्स, बॉडी ग्राफिक्स, सीट ओपनिंग स्विच और नया फ्रंट लुक दिया गया है.

इंपीरियल रेड मटैलिक कलर में Active-i(फोटो: Honda)

Active-i के दूसरे खास फीचर्स-

  • 109.19cc का एयर कूल्ड इंजन
  • इंजन पावर 8bhp
  • अधिकतम स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा
  • वजन 103kg
  • फ्रंट और रियर में 10 इंच के 90/100 ट्यूबलेस टायर्स
  • टायर्स पर 130mm ड्रम ब्रेक
  • पट्रोल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर
  • स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm
  • सीट ओपनिंग स्विच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT