Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp का डार्क मोड ऐसे करें एक्टिवेट, बदल जाएगा ऐप का लुक

WhatsApp का डार्क मोड ऐसे करें एक्टिवेट, बदल जाएगा ऐप का लुक

व्हाट्सऐप के डार्क मोड फीचर को अपने ऐनेबल करना चाहते हैं, तो जानिए कैसे आप इस फीचर को कर सकते हैं एक्टिव-

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
How to Apply whatsapp on dark mode. व्हाट्सऐप पर ऐसे चालू करें डार्क मोड.
i
How to Apply whatsapp on dark mode. व्हाट्सऐप पर ऐसे चालू करें डार्क मोड.
(फोटो- i stock)

advertisement

WhatsApp ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए Dark Mode फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. कंपनी डार्क मोड अपडेट को धीरे-धीरे सभी डिवाइस के लिए जारी कर रही है. आने वाले कुछ दिनों में सभी एंड्रॉयड और आईओएस (iOS) डिवाइस में WhatsApp का डार्क मोड फीचर आ जाएगा. डार्क मोड फीचर में व्हाट्स ऐप का बैंकग्राउंड ब्लैक (काला) हो जाता है. जिससे चैटिंग के दौरान आंखों को पहले से मुकाबले कम थकान होती है. इसके साथ ही इस फीचर से बैटरी भी ज्यादा चलती है.

अगर आप भी व्हाट्सऐप के डार्क मोड फीचर को अपने ऐनेबल करना चाहते हैं, तो जानिए कैसे आप इस फीचर को कर सकते हैं एक्टिव-

एंड्रॉयड में ऐसे करें डार्क मोड एक्टिवेट

  • एंड्रॉयड 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में डार्क मोड ऐक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें. व्हाट्सऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए पहले इंटरनेट स्पीड को चेक कर लें.
How to activate whatsapp dark mode.(फोटो- Quint Hindi)
  • अपडेट इंस्टॉल होने के बाद फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपको डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस ऑप्शन में जाना है. इसके बाद आपको डार्क मोड का विकल्प दिखाई पड़ेगा.
  • अगर एंड्रॉयड 9 और इससे नीचे के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस पर डार्क मोड एक्टिवेट करना है तो, ऐप अपडेट होने के बाद व्हाट्सऐप के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है. चैट्स पर क्लिक करने के बाद आपको थीम का विकल्प नजर आएगा. यहां क्लिक करें. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डार्क ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके व्हाट्सऐप में डार्क मोड एक्टिवेट हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईफोन में ऐसे करें डार्क मोड ऐक्टिवेट

व्हाट्सऐप डार्क मोड iOS 13 पर चलने वाले सभी डिवाइसेस पर एक्टिवेट हो गया है. एंड्रॉयड की तरह ही आईफोन यूजर्स को सबसे पहले ऐप स्टोर में जाकर ऐप को अपडेट करना है. ऐप अपडेट और इंस्टॉल होने के बाद फोन की सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस ऑप्शन में नजर आ रहे डार्क मोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT