Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TikTok से ऐसे कमा सकते हैं घर बैठे लाखों रुपए, ये है आसान तरीका 

TikTok से ऐसे कमा सकते हैं घर बैठे लाखों रुपए, ये है आसान तरीका 

कुछ आम यूजर्स को भी टिकटॉक से स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम शामिल है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
How to make money from tiktok videos in India. टिकटॉक से कैसे कमाएं पैसे.
i
How to make money from tiktok videos in India. टिकटॉक से कैसे कमाएं पैसे.
(फोटो- Facebook)

advertisement

सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) लोगों के बीच पॉपुलर है. अलग-अलग गानों और डायलॉग पर बने टिकटॉक वीडियोज कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. वीडियो वायरल होने की लिस्ट में सपना चौधरी, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और नेहा कक्कड़ समेत कई स्टार्स शामिल हैं. वहीं कुछ आम यूजर्स को भी टिकटॉक से स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम शामिल है. मिस्टर फैजू टिकटॉक पर पॉपुलर होने के बाद जन्नत जुबैर संग म्यूजिक एल्बम के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स संग नजर आ चुके हैं.

खास बात यह है कि टिकटॉक (TikTok) पॉपुलैरिटी के साथ ही घर बैठे पैसा कमाने का भी जरिया भी बनता जा रहा है. अगर आप भी टिकटॉक पर वीडियोज बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं. तो जानिए कैसे लोगों का मनोरंजन कर टिकटॉक से कमाया जा सकता है पैसा-

How to make money from tiktok videos in IndiaSource: Tiktok.com

टिकटॉक से कैसे कमाएं पैसे

स्टेप 1- सबसे पहले टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाएं. इसके बाद टिकटॉक पर ऐसा वीडियो बनाएं, जिसे लोग देखना पसंद करें. इसके लिए आप ट्रेडिंग वीडियोज देखकर आइडिया ले सकते हैं. टिकटॉक अकाउंट बनाने के बाद पूरा फोकस फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने में लगाना चाहिए. आप एंड्रॉयड और IOS दोनों ऐप स्टोर से टिकटॉक को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 2- अब टिकटॉक वीडिया बनाने के लिए उस गाने या डायलॉग को चुनें, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हो. आपको ट्रेंड को समझने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ समय बिताना होगा.

स्टेप 3- आप अपने यू-ट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को टिकटॉक के साथ लिंक कर सकते हैं. इसके जरिए आपके टिकटॉक वीडियो पर कई दर्शक पहुंच पाएंगे.

स्टेप 4- टिकटॉक वीडियो बनाते समय यह ध्यान रखें कि आप जिस विषय पर वीडियो बना रहे हैं, उसका मैसेज क्लियर होना चाहिए. अगर आपकी बात ज्यादा से ज्यादा लोग समझ पा रहे हैं तो आपके फॉलोवर्स की संख्या में इजाफा होगा.

स्टेप 5- जिस तरह से ट्विटर या इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए हैशटैग लगाते हैं. वैसे ही आपको टिकटॉक वीडियो पोस्ट करते हुए करना होगा. इससे आपका वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा.

स्टेप 6- जब आपकी प्रोफाइल पर अच्छी संख्या में फॉलोवर्स हो जाएंगे. तो कई ब्रांड्स ऐप के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं. ब्रांड अपने प्रचार के लिए फीस भी देते हैं. इस तरह आप अपने टिक टॉक वीडियो के जरिए कमाई कर सकते हैं.

स्टेप 7- टिकटॉक वीडियो बनाकर ब्रांड्स का प्रमोशन कर लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT