Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio से लेकर Airtel तक, यूजर्स ऐसे चेक करें अपने मोबाइल का बैलेंस

Jio से लेकर Airtel तक, यूजर्स ऐसे चेक करें अपने मोबाइल का बैलेंस

आइडिया और बीएसएनएल का प्रीपेड मोबाइल बैलेंस चेक करने का सही जानिए.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
How to check mobile prepaid balance. घर बैठे चेक करें अपने मोबाइल का बैलेंस.
i
How to check mobile prepaid balance. घर बैठे चेक करें अपने मोबाइल का बैलेंस.
(फोटो: iStock)

advertisement

देश में Airtel, Jio, Idea, Vodafone और BSNL समेत कई अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं. सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को अच्छे प्लान और ज्यादा बेनिफिट देते का दावा करती हैं. कंपनियां प्लान में मिलने वाले डेटा और वॉइस कॉलिंग की जानकारी डेटा ऑफ या कॉलिंग कट करने पर देती हैं. हालांकि कई यूजर्स को अपना प्रीपेड मोबाइल बैलेंस और एक्टिव पैक की वैलिडिटी चेक करने में दिक्कत होती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर एयरटेल, वोडाफोन, जियो, आइडिया और बीएसएनएल का प्रीपेड मोबाइल बैलेंस चेक करने का सही तरीका क्या है-

Airtel का ऐसे करें बैलेंस चेक

एयरटेल का बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल करें.

Reliance Jio का बैलेंस

रिलांयस जियो के यूजर्स अपना मेन बैलेंस चेक करने के लिए *333# डायल करें.

Idea का बैलेंस ऐसे होगा चेक

आइडिया यूजर्स बैलेंस चेक करने के लिए *212# डायल करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSNL यूजर्स ऐसे करें बैलेंस चेक

बीएसएनएल यूजर्स अपने मोबाइल का बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल कर सकते हैं.

Vodafone का बैलेंस

वोडाफोन यूजर्स अपने मोबाइल का प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए *111# या *141# डायल करें और इसके बाद ओके बटन दबाएं.

अपने मोबाइल का प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि जिस कंपनी का आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसी कंपनी का सिम भी आपके मोबाइल में मौजूद हो. उदाहरण के तौर पर, यदि आप एयरटेल का प्रीपेड बैलेंस जानना चाहते हैं तो इसी कंपनी के सिम से दिया गया नंबर डायल करें. इसके अलावा आप कस्टमर केयर को कॉल कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Dec 2019,11:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT