Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google कैमरे को किसी भी एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें इस्तेमाल

Google कैमरे को किसी भी एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें इस्तेमाल

पुराने फोन से भी शानदार तस्वीरों को खींचने के लिए गूगल कैमरा को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
How to Use Google Camera on Any Android Phone. गूगल कैमरे को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में ऐसे करें इस्तेमाल. 
i
How to Use Google Camera on Any Android Phone. गूगल कैमरे को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में ऐसे करें इस्तेमाल. 
(फोटो- Google)

advertisement

Google की पिक्सेल सीरीज (Pixel series) भले ही अपने हार्डवेयर में बेस्ट ना हो, लेकिन यह अपने शानदार कैमरों के लिए बेशक जानी जाती है. गूगल इन दिनों दूसरे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्स की तरह ही एक्स्ट्रा कैमरा लेंस जोड़कर ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है. वहीं गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास कैमरा ऐप Google Camera Mod बनाया है. जिसे डाउनलोड कर वह शानदार तस्वीरों को खींच सकते हैं. दरअसल कई बार नए फोन का कैमरा कुछ समय तक अच्छा रिजल्ट देता है, लेकिन समय के साथ उसकी क्वालिटी गिरती जाती है.

अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं और आपके कैमरे की क्वालिटी हो गई है खराब, खास तौर पर कम रोशनी की स्थिति में. तो जानिए कैसे पुराने फोन से भी शानदार तस्वीरों को खींचने के लिए गूगल कैमरा को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. आपको बता दें कि Google Camera Mod को GCam Mod के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

How to Download/Install Google Camera: ऐप को ऐसे करें इंस्टॉल

  1. अपने डिवाइस के लिए लेटेस्ट mod APK फाइल डाउनलोड करें.
  2. Xda-Developers पर जाएं और सूची से अपना डिवाइस ढूंढें.
  3. डाउनलोड होने के बाद APK इंस्ट्रॉल करें. इसके बाद आपको बाहरी सोर्सेज से ऐप इंस्टॉलेशन की परमिशन देनी होगी. परमिशन दे दें (चिंता न करें, यह पूरी तरह से सुरक्षित है).
  4. इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, इसे खोलने और उपयोग करने के लिए Google कैमरा आइकन पर टैप करें.

नोट- इस स्टेप्स को पूरा करते ही आपके डिवाइस में गूगल कैमरा ऐप इंस्ट्रॉल हो चुका होगा, आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT