advertisement
Google की पिक्सेल सीरीज (Pixel series) भले ही अपने हार्डवेयर में बेस्ट ना हो, लेकिन यह अपने शानदार कैमरों के लिए बेशक जानी जाती है. गूगल इन दिनों दूसरे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्स की तरह ही एक्स्ट्रा कैमरा लेंस जोड़कर ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है. वहीं गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास कैमरा ऐप Google Camera Mod बनाया है. जिसे डाउनलोड कर वह शानदार तस्वीरों को खींच सकते हैं. दरअसल कई बार नए फोन का कैमरा कुछ समय तक अच्छा रिजल्ट देता है, लेकिन समय के साथ उसकी क्वालिटी गिरती जाती है.
अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं और आपके कैमरे की क्वालिटी हो गई है खराब, खास तौर पर कम रोशनी की स्थिति में. तो जानिए कैसे पुराने फोन से भी शानदार तस्वीरों को खींचने के लिए गूगल कैमरा को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. आपको बता दें कि Google Camera Mod को GCam Mod के नाम से भी जाना जाता है.
नोट- इस स्टेप्स को पूरा करते ही आपके डिवाइस में गूगल कैमरा ऐप इंस्ट्रॉल हो चुका होगा, आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)