Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्वर प्रोग्रामिंग में एक चूक और ठप हो जाती है दुनियाभर की वेबसाइट

सर्वर प्रोग्रामिंग में एक चूक और ठप हो जाती है दुनियाभर की वेबसाइट

अचानक सर्वर के इस तरह डाउन होने के पीछे हैकिंग की कोशिश भी एक वजह हो सकती है 

Siddharth Sarathe
टेक और ऑटो
Published:
कई इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों की वेबसाइट डाउन रहीं
i
कई इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों की वेबसाइट डाउन रहीं
फोटो : Altered by Quint

advertisement

मंगलवार 8 जून को दुनिया भर की कई सरकारी और मीडिया वेबसाइट अचानक डाउन हो गईं. न्यू यॉर्क टाइम्स, गार्डियन, CNN जैसे इंटरनेशनल न्यूज आउटेलेट्स की वेबसाइट खोलने पर एरर 503 कनेक्शन फेलियर आ रहा था.यूजर ने इस दिक्कत को सोशल मीडिया पर शेयर किया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दिक्कत यूएस बेस्ड क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर fastly के सर्वर में कुछ समस्या आने के चलते ये वेबसाइट डाउन हुईं.

एक्सपर्ट के मुताबिक प्रोग्रामिंग या कॉन्फिगरेशन में हुए एक चूक से दुनिया भर की वेबसाइट इसी तरह डाउन हो सकती हैं.

फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दिक्कत दोपहर 3:28 को पहचानी गई थी. अब कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत को ठीक कर दिया गया है. Downdetector.com.के मुताबिक तकरीबन 21,000 रेडिट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर समस्या को रिपोर्ट किया. वहीं अमेजन का उपयोग करने वाले 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने भी वेबसाइट डाउन होने की समस्या के बारे में बताया.

वेबसाइट्स के अचानक डाउन होने की क्या वजह?

Fastly ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि सर्वर कॉन्फिगरेशन की वजह से ये दिक्कत आई.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अविनाश जैन बताते हैं कि वेबसाइट डाउन होने के पीछे या तो वेबसाइट संचालित करने वाली कंपनी की तरफ से कोई चूक होती है और अगर एक सर्वर का उपयोग करने वाली कई वेबसाइट एक साथ डाउन हुई हैं, तो सर्वर के स्तर पर ही चूक की संभावना है. इस मामले में चूक क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्वर के स्तर पर ही हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
<b>कई बार कॉन्फिगरेशन चेंज करने की वजह से या फिर प्रोग्रामिंग में हुई चूक की वजह से भी सर्वर में ऐसी दिक्कत आती है. लेकिन fastly के मामले में ये कॉन्फिगरेशन चेंज की वजह से हुआ है. </b>
<b>अविनाश जैन, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट </b>

हैकिंग की कोशिश भी हो सकती है एक वजह

अविनाश जैन के मुताबिक, कई बार हैकिंग की कोशिशों की वजह से भी सर्वर में इस तरह की दिक्कतें आती हैं. हैकर सर्वर में कुछ बदलाव करने की कोशिश करते हैं या उसे हैक करना चाहते हैं, जाहिर है इसके लिए उन्हें प्रोग्रामिंग में बदलाव करने होंगे. तब ऐसा हो सकता है.

लेकिन, अब fastly की तरफ से ही कॉन्फिगरेशन की वजह से सर्वर डाउन होने की बात कह दी गई है इसलिए हैकिंग की संभावना को तूल देना ज्यादा सही नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT