advertisement
मंगलवार 8 जून को दुनिया भर की कई सरकारी और मीडिया वेबसाइट अचानक डाउन हो गईं. न्यू यॉर्क टाइम्स, गार्डियन, CNN जैसे इंटरनेशनल न्यूज आउटेलेट्स की वेबसाइट खोलने पर एरर 503 कनेक्शन फेलियर आ रहा था.यूजर ने इस दिक्कत को सोशल मीडिया पर शेयर किया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दिक्कत यूएस बेस्ड क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर fastly के सर्वर में कुछ समस्या आने के चलते ये वेबसाइट डाउन हुईं.
एक्सपर्ट के मुताबिक प्रोग्रामिंग या कॉन्फिगरेशन में हुए एक चूक से दुनिया भर की वेबसाइट इसी तरह डाउन हो सकती हैं.
फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दिक्कत दोपहर 3:28 को पहचानी गई थी. अब कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत को ठीक कर दिया गया है. Downdetector.com.के मुताबिक तकरीबन 21,000 रेडिट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर समस्या को रिपोर्ट किया. वहीं अमेजन का उपयोग करने वाले 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने भी वेबसाइट डाउन होने की समस्या के बारे में बताया.
Fastly ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि सर्वर कॉन्फिगरेशन की वजह से ये दिक्कत आई.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अविनाश जैन बताते हैं कि वेबसाइट डाउन होने के पीछे या तो वेबसाइट संचालित करने वाली कंपनी की तरफ से कोई चूक होती है और अगर एक सर्वर का उपयोग करने वाली कई वेबसाइट एक साथ डाउन हुई हैं, तो सर्वर के स्तर पर ही चूक की संभावना है. इस मामले में चूक क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्वर के स्तर पर ही हुई है.
अविनाश जैन के मुताबिक, कई बार हैकिंग की कोशिशों की वजह से भी सर्वर में इस तरह की दिक्कतें आती हैं. हैकर सर्वर में कुछ बदलाव करने की कोशिश करते हैं या उसे हैक करना चाहते हैं, जाहिर है इसके लिए उन्हें प्रोग्रामिंग में बदलाव करने होंगे. तब ऐसा हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)