advertisement
भारत के करीब 70 लाख लोगों का डेटा लीक हो गया है. ऐसा दावा इजरायल की साइबर सिक्योरिटी फर्म vpnMentor के मुताबिक, ये डेटा इस समय सार्वजानिक है और पब्लिक डोमेन में मौजूद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, vpnMentor ने डेटा लीक होने का पता लगाया है. इस साइबरvसिक्योरिटी फर्म का कहना है कि लाखों लोगों का डेटा उस समय लीक हुआ है, जब उसे BHIM ऐप पर डाला जा रहा था.
डेटा लीक होने का पता vpnMentor की रिसर्च टीम के सदस्य नोआम रोटेम और रान लोकर ने लगाया था.
vpnMentor के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए CSC ई-गवर्नेंस सर्विस ने कहा, "मर्चेंट वर्चुअल पेमेंट एड्रेस जैसे डेटा पॉइंट सार्वजानिक रखे गए थे, जिससे कि सिस्टम में पारदर्शिता रहे."
इसके साथ ही पोर्टल के स्टेटिक पेज, पीडीएफ फाइलें, ई-टेक्स्ट, तस्वीरें और जागरुकता के वीडियो भी सार्वजानिक रखे गए थे.
CSC ई-गवर्नेंस सर्विस ने ये भी कहा कि डेटा देश की सीमाओं में स्थित भारतीय सर्वरों पर ही रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)