Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JioFiber vs BSNL:जानें किस कंपनी का रुपए 2499 वाला प्लान है शानदार

JioFiber vs BSNL:जानें किस कंपनी का रुपए 2499 वाला प्लान है शानदार

जियो फाइबर की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
जियो और बीएसएनएल के प्लान्स.
i
जियो और बीएसएनएल के प्लान्स.
फोटो- पीटीआई

advertisement

Reliance JioFiber के मार्केट में आने के बाद ब्रॉडबैंड सेक्टर में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं. जियो फाइबर की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं. प्लान्स में बदलाव करने वाली सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का भी नाम शामिल है.

बीएसएनएल ने कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए प्लान्स को रिवाइज किया है. खास बात यह है कि बीएसएनएल का 2499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान रिलायंस जियो के 2499 रुपए वाले प्लान को कड़ी टक्कर देने के लिए आ रहा है.

जियो फाइबर का 2,499 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के 2,499 वाले प्लान में 500Mbps की स्पीड दी जा रही है. जियो के मुताबिक, इस प्लान में 1250 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी सब्सक्राइबर्स को 250 जीबी का एडिशनल डेटा भी ऑफर कर रहा है. इसके बाद इस प्लान में कुल डेटा 1500 जीबी हो जाता है. वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान की स्पीड कम होकर1Mbps हो जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्लान के बेनिफिट्स

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इसमें फ्री वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, जीरो लेटंसी गेमिंग और प्रीमियम कंटेंट एक्सेस के साथ ही वीआर का भी अनुभव दिया जा रहा है. कंपनी ने इस प्लान के तहत नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 4K सेट-टॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे और 24 इंच का HD TV भी दे रही है. बता दें कि इस प्लान के तहत मिलने वाली फ्री टीवी को 2 महीने की फ्री सर्विस और डबल डेटा लेकर रिप्लेस किया जा सकता है.

बीएसएनएल का प्लान

बीएसएनएल ने अपने इस प्लान 40GB CUL Bharat Fiber नाम दिया है. इसमें कस्टमर्स को 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. प्लान में रोज 40जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. वहीं डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 100Mbps से गिरकर 40Mbps हो जाती है. प्लान में सब्सक्राइबर्स को हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT