Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिंद्रा बोलेरो का नया वर्जन होगा लॉन्च, नए रंगों के साथ मिलेगा नया बंपर डिजाइन

महिंद्रा बोलेरो का नया वर्जन होगा लॉन्च, नए रंगों के साथ मिलेगा नया बंपर डिजाइन

अपडेटेड फ्रंट फेस और नए रंगों के ऑप्शन्स के साथ एसयूवी में कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>गांव के चहेते SUV का आ रहा है नया वर्जन, अगले साल होगी लॉन्चिंग</p></div>
i

गांव के चहेते SUV का आ रहा है नया वर्जन, अगले साल होगी लॉन्चिंग

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) भारतीय मार्केट में सबसे लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV) में से एक है. पिछले दो दशकों से अधिक समय से बोलेरो भारत में अपना सफर तय कर रही है और यह ग्रामीण इलाकों में खासा लोकप्रिय मानी जाती है.

बोलेरो की कंपनी महिन्द्रा वक्त-वक्त पर इसमें नए अपडेट्स लाती रही है और आने वाले नए साल में इसके चाहने वालों को एक और नया अपडेट मिलने वाला है.

नए अपडेट्स के साथ लॉन्च होगी महिन्द्रा बोलेरो फेसलिस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2022 में महिंद्रा कुछ नए अपडेट्स के साथ बोलेरो फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट को 2021 की शुरुआत में एक टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी और सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल तौर पर कमी होने की वजह से एसयूवी की लॉन्चिंग में देरी हुई है.

कई चुनिंदा महिंद्रा डीलरशिप ने बोलेरो फेसलिफ्ट के लिए प्री-ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

अपडेटेड फ्रंट फेस और नए रंगों के ऑप्शन्स के साथ एसयूवी में कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं.

बोलेरो फेसलिफ्ट के सामने वाले हिस्से में नई ग्रिल और बंपर के लिए नई पेंट स्कीम मिलेगी. नए फॉग लैंप एडजस्ट करने के लिए बम्पर की डिजाइन में कुछ अपडेट्स किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले से मौजूद सारी सुविधाएं रहेंगी शामिल

2022 में महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के कई नए रंगों में आने की उम्मीद है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक केबिन में बदलाव होने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, कंपनी कुछ और नई सुविधाएं शामिल कर सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी में वो सारी फेसिलिटीज मिलती रहेंगी, जो पहले से मौजूद रही हैं, जिसमें AUX और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, की-लेस एंट्री और मैनुअल AC शामिल हैं. इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड के तौर पर आएंगे.

कीमतें बढ़ सकती हैं

महिन्द्रा के अपडेटेड बोलेरो वर्जन में वही 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 74bhp की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पावर को पीछे के पहियों तक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के माध्यम से ट्रांसमिट किया गया है.

इसी के साथ नए साल में लॉन्च होने जा रहे नए मॉडल की कीमतों में कुछ हद तक उछाल आने की उम्मीद है.

बता दें कि महिंद्रा ने नेक्स्ट जनरेशन बोलेरो का भी ऐलान किया है, जिसे 2024-25 तक लॉन्च किया जाएगा. नया मॉडल नई थार पर बेस्ड नई लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस के साथ होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें नए और पहले से ज्यादा पॉवरफुल डीजल और पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT