advertisement
मारुति सुजुकी की नई MPV यानी मल्टी परपज व्हीकल, अर्टिगा 2018, 21 नवंबर को हुई भारत में लॉन्च. 'ऑल न्यू अर्टिगा' में इस बार क्या है खास, फीचर्स से लेकर स्पेशिफिकेशन तक सारी अपडेट.
मारुति सुजुकी ने 11 हजार रुपये में कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. अर्टिगा 2018 में 1.3 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का वेरिएंट होगा. कंपनी का दावा है कि दोनों ही वैरिएंट में ज्यादा माइलेज मिलेगा. अर्टिगा में इस बार SHVS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. K15 पेट्रोल वर्जन में अर्टिगा पहली बार SHVS तकनीक के साथ हुई लॉन्च. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. वहीं, पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
2018 अर्टिगा का नया लुक काफी बोल्ड है. कंपनी का कहना है कि इस बार यंग कंज्यूमर को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अर्टिगा युवाओं की भी पहली पसंद बन कर उभरे.
इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम की बात करें तो इस कार में है समार्ट प्ले इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो ऐंड्रायॅड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है. एक्सिटिरियर के मामले में अर्टिगा पहले ज्यादा एजी है, नए डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी में नया ग्रिल है. ग्रिल पर क्रोम वाले प्रोजेक्टर हेडलैम्प हैं. इस गाड़ी में नए 15 इंच के ऐलॉय व्हील्स दिए गए हैं. गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों को बढ़ाया गया है.
सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल एयरबैग्स और एबीएस सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. ऑटोमैटिक वेरियंट्स में हिल-होल्ड फंक्शन फीचर भी मौजूद है.
ये हैं अर्टिगा 2018 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)