Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या मारुति सुजुकी की Next Gen ERTIGA है पैसा वसूल?

क्या मारुति सुजुकी की Next Gen ERTIGA है पैसा वसूल?

फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सारी अपडेट के लिए बने रहिए क्विंट हिंदी के साथ

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में ज्यादा माइलेज का दावा किया है
i
मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में ज्यादा माइलेज का दावा किया है
फोटो : MARUTI SUZUKI

advertisement

मारुति सुजुकी की नई MPV यानी मल्टी परपज व्हीकल, अर्टिगा 2018, 21 नवंबर को हुई भारत में लॉन्च. 'ऑल न्यू अर्टिगा' में इस बार क्या है खास, फीचर्स से लेकर स्पेशिफिकेशन तक सारी अपडेट.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मारुति सुजुकी ने 11 हजार रुपये में कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. अर्टिगा 2018 में 1.3 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का वेरिएंट होगा. कंपनी का दावा है कि दोनों ही वैरिएंट में ज्‍यादा माइलेज मिलेगा. अर्टिगा में इस बार SHVS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. K15 पेट्रोल वर्जन में अर्टिगा पहली बार SHVS तकनीक के साथ हुई लॉन्च. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. वहीं, पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है.

2018 अर्टिगा का नया लुक काफी बोल्ड है. कंपनी का कहना है कि इस बार यंग कंज्यूमर को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अर्टिगा युवाओं की भी पहली पसंद बन कर उभरे.

इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम की बात करें तो इस कार में है समार्ट प्ले इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो ऐंड्रायॅड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है. एक्सिटिरियर के मामले में अर्टिगा पहले ज्यादा एजी है, नए डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी में नया ग्रिल है. ग्रिल पर क्रोम वाले प्रोजेक्टर हेडलैम्प हैं. इस गाड़ी में नए 15 इंच के ऐलॉय व्हील्स दिए गए हैं. गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों को बढ़ाया गया है.

सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल एयरबैग्स और एबीएस सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. ऑटोमैटिक वेरियंट्स में हिल-होल्ड फंक्शन फीचर भी मौजूद है.

ये हैं अर्टिगा 2018 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतें

(फोटो: ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Nov 2018,01:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT