Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति, टाटा और ह्युंडई की कारें हुईं महंगी, इस वजह से बढ़ी कीमत

मारुति, टाटा और ह्युंडई की कारें हुईं महंगी, इस वजह से बढ़ी कीमत

ह्युंडई ने बढ़ाई ग्रैंड i10 की कीमत

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
कार खरीदना हुआ महंगा
i
कार खरीदना हुआ महंगा
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कार खरीदना अब महंगा हो गया है. मारुति समेत ह्युंडई और टाटा जैसी कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि वह इस महीने से अपने सभी मॉडलों की कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है.

कंपनी ने कहा कि चीजों की लागत बढ़ने, फॉरेन एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव और फ्यूल की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लए वह कीमतें बढ़ा रही है. कंपनी ने कहा कि वह अभी इस बात पर विस्तार से काम कर रही है कि कीमतों में कितनी वृद्धि की जाए. यह अलग मॉडलों के लिए अलग होगी.

लागत बढ़ने की वजह से बढ़ा रहे कीमत

मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने कहा कि कंपनी अब बढ़ी लागत का पूरा वहन खुद नहीं कर सकती है.

पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है. हम वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के प्रतिकूल असर को समझ रहे हैं. फॉरेन एक्सचेंज रेट का भी हमारे ऊपर प्रतिकूल असर पड़ा है. फ्यूल की कीमतें भी बढ़ी हैं जिसे ढुलाई का खर्च बढ़ा है.
आरएस कलसी, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री व विपणन)

कलसी ने कहा, ‘‘अब हमारी यह मजबूरी हो गयी है कि हम कीमतें बढ़ाकर बढ़ी लागत का कुछ हिस्सा उपभोक्ताओं पर डालें. यह विभिन्न मॉडलों में अगस्त में हो जाएगा.''

महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी अन्य कंपनियों ने भी लागत में वृद्धि का हवाला देकर अगस्त महीने में कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ह्युंडई ने बढ़ाई ग्रैंड i10 की कीमत

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी ग्रैंड आई-10 की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने कार की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा किया है. नई कीमतें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं. कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे इनपुट और मटेरियल कॉस्ट में आई बढ़ोतरी को बड़ी वजह बताया है.

टाटा मोटर्स की गाड़ियां हुईं 2.2 फीसद तक महंगी

टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट की लागत को वजह बताते हुए अगस्त से अपने मॉडल्स की कीमतों में 2.2 फीसद तक की बढ़ोतरी की है.

होंडा भी बढ़ाएगी कीमत

होंडा भी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. दाम बढ़ाने के पीछे कस्टम ड्यूटी, इनपुट और माल भाड़े में हुई बढ़ोतरी को वजह बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT