ADVERTISEMENTREMOVE AD

Swift और Baleno के ब्रेक में खामी, मारुति ने वापस बुलाई ये कारें

जानिए- कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मारुति ने अपनी स्विफ्ट और बलेनो कारों के लिए सर्विस कैंपेन शुरू किया है. कंपनी ने नेक्सा वेबसाइट के जरिए इन दो कारों के यूजर्स के लिए एक सर्विस कैंपेन शुरू किया है. कंपनी का कहना है कि वह इन कारों के ब्रेक वैक्यूम होज में तकनीकी बदलाव करेगी.

मारुति ने नई स्विफ्ट और बलेनो की कुल 52,686 यूनिट को वापस बुलाने की घोषणा की है. ये सभी कारें एक दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच बनी हैं. कंपनी के मुताबिक, इन कारों के ब्रेक वैक्यूम होज में खराबी का पता चला है. कंपनी का कहना है कि इस समस्या से प्रभावित कारों को 14 मई 2018 से रिकॉल करना शुरू किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, दुनियाभर में वाहन कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल करती हैं, ताकि वे उन खराबियों को ठीक कर सकें, जिससे ग्राहकों को असुविधा हो सकती है. पुर्जों की जांच और उन्हें बदलने का काम मुफ्त किया जाएगा.

कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?

अगर आपके पास भी नई स्विफ्ट या बलेनो कार है. तो आप भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं.

जानिए- कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?

सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको नई स्विफ्ट और बलेनो के रिकॉल से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इसमें नीचे की तरफ कंपनी ने एक लिंक दिया है, जिसमें कार के 14 डिजिट का चेसिस नंबर डालकर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×