Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साइन इन विद एपल: जानिए प्राइवेसी के लिए क्यों खास है ये फीचर

साइन इन विद एपल: जानिए प्राइवेसी के लिए क्यों खास है ये फीचर

एपल ने आईफोन्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 लॉन्च कर दिया है

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
एपल ने WWDC 2019 में लॉन्च किया iOS 13
i
एपल ने WWDC 2019 में लॉन्च किया iOS 13
(फोटो: एपल)

advertisement

एपल ने आईफोन्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2019 में सोमवार को लॉन्च किया है. खास बात यह है कि कंपनी ने आईपैड के लिए अलग ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है, जिसका नाम iPad OS रखा गया है. iPad OS में iOS 13 के लगभग सभी फीचर मिलेंगे. iOS 13 में आपको 'साइन इन विद एपल', डार्क मोड, नए फोटो टूल और स्वाइपी की बोर्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे.

इसलिए खास है 'साइन इन विद एपल' फीचर

अगर आपको अपने निजी डेटा की फ्रिक रहती है तो यह फीचर आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. चलिए इस फीचर को समझते हैं. दरअसल जब आप किसी ऐप या साइट पर लॉग-इन के लिए गूगल साइन-इन या फेसबुक साइन-इन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका निजी डिटी इन नेटवर्क्स तक पहुंच सकता है. 'साइन-इन विद एपल' फीचर से आप अपना निजी डेटा शेयर होने से बचा सकते हैं.

ऐपल हर ऐप या साइट के लिए एक वन टाइम ईमेल एड्रेस बनाएगा, जिससे आपका डेटा दूसरे नेटवर्क्स के पास नहीं जाएगा. नए फीचर के साथ आप अपने ईमेल एड्रेस को शेयर करने या उसे छिपाने का विकल्प चुन सकते हैं. 

अगर आप अपने मुख्य ईमेल एड्रेस को छिपाना चाहते हैं तो आप किसी ऐप या सर्विस के लिए एपल को कोई रैंडम ईमेल एड्रेस बनाने के लिए कह सकते हैं. आपको लॉग-इन करने के लिए अपनी कोई निजी जानकारी दिए बिना फेस आईडी को ऑथेंटिकेट करना होगा.

iOS 13 का अपडेट आईफोन 6 एस और इसके बाद आए डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा. बात iPad OS की करें तो यह आइपैड एयर 2 और उसके बाद के सभी आईपैड पर अपडेट होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2019,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT