Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर 2017 में आपने इनमें से कोई पासवर्ड रखा है तो जल्द बदल डालिए

अगर 2017 में आपने इनमें से कोई पासवर्ड रखा है तो जल्द बदल डालिए

इस साल 5 लाख से अधिक पासवर्ड लीक किए गए.

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Published:
पासवर्ड हैकिंग से बचें.
i
पासवर्ड हैकिंग से बचें.
(Photo: iStock)

advertisement

पासवर्ड, पासवर्ड, पासवर्ड... फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, जी-मेल, एटीएम, नेटबैंकिग और भी न जाने कितने पासवर्ड. अगर ऑफिस का आउटलुक और कंप्यूटर के पासवर्ड को इसमें जोड़ लें, तो पासवर्ड का बोझ और बढ़ जाता है. जाहिर-सी बात है इतने सारे पासवर्ड याद रखना कोई आसान काम तो है नहीं.

ऐसे में हम आसान पासवर्ड रखना चाहते हैं कि हम उसे आसानी से याद रख सकें. लेकिन ऐसे में उनके हैक होने का खतरा बढ़ जाता है.

स्प्लैशडेटा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 5 लाख से अधिक पासवर्ड लीक किए गए.

यहां टाॅप 20 पासवर्ड की लिस्ट है जो साल 2017 में सबसे ज्यादा हैक की गई.

इनमें से किस-किस का इस्तेमाल पासवर्ड के तौर पर आपने किया है?(Photo: Canva/The Quint)
साल 2017 में सबसे ज्यादा हैक होने वाला पासवर्ड world’s most-hacked password  “123456”  और उसके आगे लिखा “Password.” रहा.

जानकर आश्चर्य होगा कि ये पासवर्ड हैक होने वाली लिस्ट में 2011 से टाॅप पर बने हुए हैं. और इस बार भी इन्होंने लिस्ट नहीं छोड़ा.

ईमेल में पासवर्ड सेव करना नहीं है सेफ

इंटरनेट पर कुछ भी सेफ और सिक्योर नहीं है. इंटरनेट पर मौजूद कोई भी चीज हैक हो सकती है. इससे बचने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की जरुरत होती है. कुछ लोग पासवर्ड तो स्ट्रॉन्ग और सिक्योर बना लेते हैं, लेकिन भूलने से बचने के लिए ईमेल में सेव करके रख लेते हैं, जबकि यह सेफ नहीं है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पासवर्ड को लिखकर कहीं रखना सेफ नहीं होता है. पासवर्ड याद करने के लिए कोई हिंट्स या सिंबल लिखकर रखना सेफ होता है. और फोन में पासवर्ड सेव करना तो जानबूझकर गलती करने जैसा है क्योंकि अगर फोन चोरी हो गया तो सारे पासवर्ड चोर के पास समझिए.

स्प्लैशडेटा के मुताबिक

  • कोशिश करनी चाहिए कि आप अपना पासवर्ड किसी गाने के टाइटल या मुहावरे के शब्दों के पहले अक्षरों से तैयार करें.
  • कभी भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न दोहराएं.
  • पासवर्ड को समय-समय पर बदलेते रहें. 4 महीने में एक बार बदल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हम अक्सर डिजिटल दुनिया में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए बुनियादी ढांचे को दोषी मानते हैं, लेकिन एक प्रभावी पासवर्ड कैसे सेट करना है इसके बारे में पता होना सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT