ADVERTISEMENTREMOVE AD

Password याद रखने का बेस्ट तरीका जानिए, जिंदगी आसान हो जाएगी

विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड 123456 है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पासवर्ड, पासवर्ड, पासवर्ड... फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, जी-मेल, एटीएम, नेटबैंकिग और भी न जाने कितने पासवर्ड. अगर ऑफिस का आउटलुक और कंप्यूटर के पासवर्ड को इसमें जोड़ लें, तो पासवर्ड का बोझ और बढ़ जाता है. जाहिर-सी बात है इतने सारे पासवर्ड याद रखना कोई आसान काम तो है नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतने पासवर्ड को याद करने से सभी कतराते हैं. इससे बचने के लिए कुछ लोग अपनी मम्मी या पापा के मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ लोग सभी एकांउट के लिए सेम पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं. इतने आसान पासवर्ड को क्रैक करना हैकर के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 123456 विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है.


विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड 123456 है
Photo Source: Giphy

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अभिनव बताते हैं कि वो फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के लिए एक ही पासवर्ड यूज करते हैं. वो कहते हैं कि कितना पासवर्ड याद करूं, इसलिए सेम पासवर्ड हर जगह यूज करता हूं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लॉ के छात्र प्रवीण ने आसान रास्ता चुना है. उनके फेसबुक और जीमेल अकांउट का पासवर्ड उनके पापा या मां का मोबाइल नंबर है. वह अक्सर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं. इसलिए इस तरह का पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपका पासवर्ड यूनिक और स्ट्रॉन्ग नहीं है, तो हैकर को आपके अकाउंट को हैक करने में समय नहीं लगेगा.



विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड 123456 है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पासवर्ड भूलने पर रिएक्शन

इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है. कई सोशल साइट्स है. सभी इंटरनेट यूजर्स हर सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट बनाना चाहता है. अकाउंट बनाने के बाद शुरू होती है पासवर्ड याद करने की चुनौती. कई पासवर्ड हो जाने पर लोग अमूमन भूल जाते हैं.



विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड 123456 है
Photo Source: Giphy
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एमबीए के छात्र नितिन यादव बताते हैं कि पासवर्ड भूलने के बाद बहुत गुस्सा आता है. उस टाइम अपने बाल नोचने का मन करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईमेल में पासवर्ड सेव करना नहीं है सेफ

इंटरनेट पर कुछ भी सेफ और सिक्योर नहीं है. इंटरनेट पर मौजूद कोई भी चीज हैक हो सकती है. इससे बचने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की जरुरत होती है. कुछ लोग पासवर्ड तो स्ट्रॉन्ग और सिक्योर बना लेते हैं, लेकिन भूलने से बचने के लिए ईमेल में सेव करके रख लेते हैं, जबकि यह सेफ नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पासवर्ड को लिखकर कहीं रखना सेफ नहीं होता है. पासवर्ड याद करने के लिए कोई हिंट्स या सिंबल लिखकर रखना सेफ होता है. और फोन में पासवर्ड सेव करना तो जानबूझकर गलती करने जैसा है क्योंकि अगर फोन चोरी हो गया तो सारे पासवर्ड चोर के पास समझिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×