advertisement
जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में हर रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं, वहीं Apple ने भारत में iphone XR की कीमत घटा दी है. Apple ने अपने इस iphone को लोगों के लिए किफायती बना दिया है. 5 अप्रैल से Apple के ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर iphone XR को इसकी नई कीमत 59,900 रुपए पर बेचना शुरू करेंगे.
बता दें, iphone XR 2018 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत 76, 900 रुपए थी और अब इसमें 17000 रुपए की कटौती की गई है.
चूंकी iphone के 64GB स्टोरेज की कीमत कम की गई हैं तो iphone XR 128GB और 256GB मॉडल की कीमतों में भी पर्याप्त कटौती की जाएगी.
iphone XR 128GB स्टोरेज की बात करें तो इसका शुरुआती मुल्य 81,900 रुपए था, एप्पल ने इसकी कीमत में भी 17,000 रुपए की कटौती की है. इस तरह ये ग्राहक को 64,900 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा HDFC कार्ड होल्डर्स के लिए इसकी प्रभावी कीमत 58,400 रुपए हो जाएगी.
iphone XR 256GB के इस मॉडल तो भारत में 91,900 रुपए में लॉन्च किया गया था. अब कीमतें कम करने के बाद ग्राहक इसे 74,900 रुपए में खरीद सकेंगे. इस मॉडल में भी 17,000 रुपए घटाए गए हैं. वहीं HDFC बैंक के ऑफर के बाद इसकी कीमत 67,400 रुपए होगी.
iphone XR कीमतों में कटौती करके एप्पल भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करना चाहता है. ऐसे में इसकी सीधी टक्कर Samsung Galaxy S10e (Rs 55,900) और Google Pixel 3 (Rs 59,999) से होगी. इससे पहले भारतीय बाजार में iphone XR काफी मंहगे विकल्प के रूप में देखा जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)