Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Airtel DTH Plan: अपनी पसंद से चुनें चैनल, ये हैं बेस्ट ऑफर

Airtel DTH Plan: अपनी पसंद से चुनें चैनल, ये हैं बेस्ट ऑफर

अपने DTH यूजर्स को ये फायदे दे रहा है Airtel, आप भी जानें

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
जानें Airtel  DTH के बेस्ट ऑफर प्लान
i
जानें Airtel  DTH के बेस्ट ऑफर प्लान
(फोटो:PTI)

advertisement

TRAI के नए DTH नियम लागू होने के बाद से ही केबल ऑपरेटर और DTH कंपनियां अपने नए प्लान निकालने लगी हैं. TRAI ने लोगों को उनके मुताबिक प्लान और चैनल चुनने के लिए 31 मार्च 2019 तक का समय दिया था. इसके बावजूद कई लोग अभी तक अपने प्लान और चैनलों का चुनाव नहीं कर पाए. इसी बीच Airtel Digital TV ने अपने यूजर के लिए बेस्ट फिट प्लान निकाले हैं.

अगर आप अपने Airtel Digital TV के लिए सबसे अच्छे Airtel DTH प्लान में स्विच करना चाहते हैं तो आपको Airtel Digital TV रिचार्ज प्लान्स पर अच्छी तरह रिसर्च करनी होगी और नए प्लान डिटेल्स पर ध्यान देना होगा.

आइए जानते हैं Airtel DTH के प्लान, पैक के बारे में

  • एयरटेल के पास देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनोखे ऑफर हैं.
  • Airtel DTH में आपको सभी ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप ऑफर मिलेंगे.
  • 10 मिलियन और बढ़ते ग्राहक आधार के साथ Airtel DTH पैक ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय DTH प्लान बन रहा है.
  • अन्य सभी Airtel DTH पैक में Airtel My Plan 199 को सबसे बेहतर बिकने वाला पैक माना जा रहा है.

Airtel DTH रिचार्ज प्लान 2019

नए TRAI नियमों के अनुसार, एयरटेल ने अपने नए Airtel DTH जारी किए हैं, जहां वे अलग-अलग चैनलो के लिए विभिन्न Airtel DTH रिचार्ज प्लान पेश कर रहे हैं. इसलिए अब ग्राहकों के पास अपने पसंदीदा चैनल को चुनने और सब्‍सक्राइब करने की आजादी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस तरह बदलें अपना Airtel DTH Plan

ऐसा कभी भी हो सकता है जब आप अपना मौजूदा Airtel DTH Plan बदलना चाहें और इसके बदले नए Airtel Digital Pack को चुनना चाहेंगे. पुराने पैक को नए पैक में शिफ्ट करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले Airtel DTH रिचार्ज प्लान की लिस्ट को अच्छी तरह से देखें.
  • एयरटेल की ऑफिशियल साइट से अपने अकाउंट को लॉग-इन करें.
  • 'My Packs' को सेलेक्ट करें.
  • 'Change Pack' पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने दूसरे Airtel DTH की लिस्ट आ जाएगी.
  • अब इस लिस्ट में से उस प्लान का चुनाव करें जो आप लेना चाहते हैं.

बता दें कि HD चैनल के लिए दूसरे DTH ऑपरेटर्स की तरह एयरटेल के भी अलग प्लान रहते हैं.

Airtel DTH प्लान 2019 और मासिक रिचार्ज वैल्‍यू

  • My Plan 99- 99 रुपए
  • My Plan 199- 199 रुपए
  • Value Prime Kids- 309 रुपए
  • My Sports- 399 रुपए
  • Family Plus- 436 रुपए
  • New Mega- 487 रुपए
  • South Super Max- 230 रुपए
  • My Sports South Indian Pack- 290 रुपए
  • My Family South Indian Pack- 351 रुपए
  • New Mega South Indian Pack- 477 रुपए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2019,12:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT