Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Realme GT 2 स्मार्टफोन लॉन्‍च हुआ, 5000mAh बैटरी जानें कीमत व अन्य फीचर्स

Realme GT 2 स्मार्टफोन लॉन्‍च हुआ, 5000mAh बैटरी जानें कीमत व अन्य फीचर्स

Realme GT 2: फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Realme GT 2</p></div>
i

Realme GT 2

(फोटो-Realme India)

advertisement

Realme GT 2 launched in India: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 2 भारत में लॉन्च कर दिया है, इससे पहले कंपनी ने Realme GT 2 Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका वैनिला वर्जन Realme GT 2 लॉन्च किया है. Realme GT 2 में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, बायोपॉलिमर डिजाइन समेत कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और Realme.com पर 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. HDFC बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्‍शंस का इस्‍तेमाल करने वाले कस्‍टमर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Realme GT 2 कीमत व लॉन्‍च ऑफर्स

Realme GT 2 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये है, वहीं इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Realme GT 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

  • Realme GT 2 स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिसमें Realme UI 3.0 की लेयर है.

  • फोन में 6.62-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है.

  • यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पैक है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है.

  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है. इसके अलावा वाइड-एंगल और मैक्रो कैमरा हैं.

  • फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है.

  • Realme GT 2 में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है, कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

  • Realme ने इस फोन को 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिग तकनीक को सपोर्ट करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT