advertisement
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए और तुलनात्मक रूप से सस्ते प्लान लॉन्च करती रहती है. इस बार जियो ने JioPhone यूजर्स के लिए लॉन्ग टर्म प्लान निकाले हैं. दोनों प्रीपेड प्लान हैं और इनकी कीमत 594 रुपए और 297 रुपए है.
594 रुपए का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलेडिटी 168 दिन है. इसमें यूजर को 84 GB डेटा मिलेगा, जिसे वह 500MB प्रतिदिन के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही अन्य प्रीपेड प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है.
इसमें यूजर को 1800 फ्री SMS दिए जा रहे हैं, जिसका मतलब है, हर 28 दिन में कुल 300 फ्री नेशनल या लोकल SMS का लाभ मिलेगा. इसके अलावा Jio अपने यूजर को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक जैसी एप्लीकेशंस का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
297 रुपए का प्लान
इस प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे. डाटा की बात करें तो 42GB डेटा मिल रहा है, एक दिन में आप 500MB यूज कर सकते हैं.
900 फ्री मैसेज मिल रहे हैं, यानी कि 28 दिनों में कुल 300 फ्री नेशनल/ लोकल मैसेज का लाभ. इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक जैसी एप्लीकेशंस का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
बता दें कि इन दोनों प्लान के अलावा रिलायंस जियो 399 और 448 रुपए के रिचार्ज की सुविधा भी देता है.
399 रुपए के प्लान में आपको 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ 1.5GB, 4G डेटा प्रतिदिन मिलेगा. इस प्लान में जियो कुल 126GB डेटा देता है. वहीं 448 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलेडिटी मिलती है, लेकिन 1.5GB की जगह 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, 100 SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री है. इस प्लान में जियो कुल 168GB डेटा देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)