advertisement
फोल्डेबल डिस्प्ले फोन आजकल का नया ट्रेंड बन रहे हैं. सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G ने इस सेगमेंट की डिमांड काफी बढ़ा दी है. ऐसी खबरें हैं कि एपल भी फोल्डेबल डिस्प्ले फोन पर काम कर रहा है. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोल्डेबल फोन एपल पेंसिल को भी सपोर्ट कर सकता है.
फोनएरीना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के फोल्डेबल फोन में OLED डिस्प्ले हो सकता है. फोनएरीना ने एनालिटिक्स फर्म Omdia के हवाले से बताया है कि डिस्प्ले 7.3 और 7.6 इंच के बीच हो सकता है.
एपल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल दो फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन पर काम कर रहा है. एक डिजाइन गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G जैसा है. इसमें फोल्ड होकर फोन में एक छोटा डिस्प्ले होता है और उसे खोलने पर एक बड़ा डिस्प्ले दिखता है. इसे क्लैमशेल डिजाइन कहते हैं.
हालांकि, कई रिपोर्ट्स का कहना है की एपल का झुकाव क्लैमशेल डिजाइन की तरफ ज्यादा है.
एपल का फोल्डेबल फोन जल्द आने की संभावना नहीं है. YouTuber जॉन प्रोसर ने एक वीडियो में दावा किया था कि फोल्डेबल आईफोन 2023 तक आने की उम्मीद है.
एपल अभी फोल्डेबल डिस्प्ले को लेकर शुरुआती दौर में ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)