Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले हफ्ते भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी

अगले हफ्ते भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी

सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

IANS
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>अगले हफ्ते भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी</p></div>
i

अगले हफ्ते भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी

(Photo:IANS)

advertisement

उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि सैमसंग (Samsung) अगले हफ्ते भारत में एक किफायती गैलेक्सी एफ14 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी एफ14 5जी में 6000 एमएएच की बैटरी और शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम-चेंजर बनाता है।

सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

ऑक्टा-कोर सीपीयू में प्रदर्शन गहन कार्यों के लिए एक आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर और पावर एफिसिएंशी के साथ हमेशा चालू कार्यों के लिए कॉर्टेक्स-ए55 हेक्सा-कोर शामिल हैं।

गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ04 को जनवरी में लॉन्च किया था।

डिवाइस की बिक्री इस महीने के अंत में पूरे देश में शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होती है।

सैमसंग ने देश में अपने 5जी नेतृत्व को मजबूत करने के लिए इस साल भारत में कई 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए।

कंपनी इस हफ्ते देश में दो नए ए सीरीज स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी लॉन्च करेगी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT