Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung की सेल में 6,000mAh बैटरी वाला फोन खरीदे सिर्फ ₹13,749 में

Samsung की सेल में 6,000mAh बैटरी वाला फोन खरीदे सिर्फ ₹13,749 में

Samsung Galaxy M32: Samsung के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Samsung Galaxy M32 First Sale Today in India at 12 pm on Amazon</p></div>
i

Samsung Galaxy M32 First Sale Today in India at 12 pm on Amazon

(फोटो-सैमसंग)

advertisement

Samsung Galaxy M32 First Sale Today in India at 12 pm on Amazon: सैमसंग ने 21 जून 2021 को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च किया था. जिसकी सेल आज 28 जून दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन प्लेटफॉम Amazon, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लाइव हो रही है. Samsung के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया हैं.

Samsung Galaxy M32 की कीमत और ऑफर्स

सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है. फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.

वहीं आज से शुरू हो रही सेल के ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक ग्राहकों को 1,250 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. यानी Samsung Galaxy 4 जीबी रैम वेरिएंट जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. आप इस फोन को 13,749 रुपये में ले सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो 6GB रैम में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी M32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मिलता है. सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और लाइट ब्लू में उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2021,11:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT