advertisement
MWC 2021 Barcelona: टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की शुरुआत आज होने जा रही है. आज 28 जून को Samsung अपना वर्चुअल इवेंट ऑर्गनाइज करेगी. इस इवेंट में कई नए उपकरणों को लॉन्च किया जा सकता है जिसमें फोल्डेबल स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट शामिल हो सकते है. 28 जून से 1 जुलाई तक चलने वाले इस इवेंट को पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था.
सैमसंग के इस वर्चुअल इवेंट आज शाम 7:15 बजे CET (10:45 बजे IST) से शुरू होगा. इसे सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सैमसंग न्यूजरूम साइट के जरिए लाइवस्ट्रीम कर देखा जा सकता है.
सैमसंग के MWC टीजर में एक स्मार्टवॉच, एक फोल्डेबल फोन और एक टैबलेट देखा जा सकता है. इसके टीजर में ऊपर की तरफ Samsung Galaxy S21 Ultra का कैमरा मोड्यूल नजर आ रहा है और नीचे की तरफ सैमसंग के Knox security solution का लोगो भी मौजूद है.
सैमसंग ने MWC 2021 ऑनलाइन इवेंट अनाउन्स्मेंट के साथ में कहा कि ये ‘स्मार्टवॉच के भविष्य के लिए एक विजन’ पेश करेगी. इसने कहा कि यह यूजर्स के लिए एक नया एक्स्पीरियन्स और डेवेलपर्स को नए मौके देगी.
गैलेक्सी वॉच 4 के बारे में अफवाहें हैं कि यह सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच होगी जो टिज़ेन ओएस को छोड़ देगी. नई सैमसंग स्मार्टवॉच Tizen OS फीचर्स के साथ Google के Wear OS को चलाएगी.
यह सैमसंग और गूगल द्वारा अनुकूलित सॉफ्टवेयर के लिए एक साथ काम करने का रिजल्ट होगा. सैमसंग ने कहा कि अगली गैलेक्सी वॉच गूगल मैप्स, जीमेल और यूट्यूब सहित गूगल प्ले स्टोर ऐप को सपोर्ट करेगी. गैलेक्सी वॉच 4 इस इवेंट में भले ही लॉन्च न हो लेकिन नए सॉफ्टवेयर की घोषणा आज रात हो सकती है.
सैमसंग MWC इवेंट पर एक नया Wear OS, Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, Galaxy Tab S8 सीरीज और Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)