Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्पेस के कबाड़ से बनेगा रॉकेट फ्यूल: चार चरण में चार कंपनियां करेंगी रिसाइकिल

स्पेस के कबाड़ से बनेगा रॉकेट फ्यूल: चार चरण में चार कंपनियां करेंगी रिसाइकिल

स्पेस के खतरनाक कबाड़ को रॉकेट फ्यूल में रिसाइकिल करना संभव है और इसका प्रयास शुरू भी हो चुका है

आशुतोष कुमार सिंह
साइंस
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्पेस के कबाड़ से बनेगा रॉकेट फ्यूल: चार चरण में चार कंपनी ऐसे करेगी रिसाइकिल</p></div>
i

स्पेस के कबाड़ से बनेगा रॉकेट फ्यूल: चार चरण में चार कंपनी ऐसे करेगी रिसाइकिल

(फोटो- NASA)

advertisement

हमारा ग्रह जिस ऑर्बिट पर चक्कर काटता है वह पुराने अंतरिक्ष यान, सैटेलाइट, रॉकेट के मलबे (debris) से भराता जा रहा है. यह पूरे मनुष्य जाति के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है. लेकिन अगर आपको बताएं कि स्पेस के इसी खतरनाक कबाड़ को रॉकेट फ्यूल में रिसाइकिल करना संभव है और इसका प्रयास शुरू भी हो चुका है तो?

धरती की जगह स्पेस में इस कमाल के रिसाइकिल का कॉन्सेप्ट दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई कंपनी न्यूमैन स्पेस लेकर आई है.

न्यूमैन स्पेस ने इससे पहले एक "in-space electric propulsion system" विकसित की है जिसका उपयोग पृथ्वी की निचली कक्षा में अंतरिक्ष यानों के मिशन का विस्तार करने, सैटेलाइट को स्थानांतरित करने या उन्हें ऑर्बिट से बाहर करने के लिए किया जा सकता है.

यही अब न्यूमैन स्पेस कंपनी अब तीन अन्य कंपनियों के साथ अंतरिक्ष के कबाड़ को रॉकेट फ्यूल में बदलने की योजना पर काम कर रही है.

चार चरण में ऐसे स्पेस को कबाड़ बदलेगा रॉकेट फ्यूल में

अलग-अलग कंपनियों की तकनीक के एक साथ आने से ही ऐसा संभव हो पायेगा. स्पेस को कबाड़ को रॉकेट फ्यूल में बदलने के इस प्रयास में सहयोगी और जापानी स्टार्ट-अप एस्ट्रोस्केल ने पहले ही प्रदर्शित कर दिया है कि वह अंतरिक्ष में मलबे के टुकड़ों को पकड़ने के लिए सैटेलाइट का उपयोग कैसे कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ अमेरिका का नैनोरॉक्स उस मलबे को ऑर्बिट में ही स्टोर करने और छोटे हिस्सों में काटने के लिए उन्नत रोबोटिक्स का उपयोग करने की योजना पर काम कर रहा है.

एक अन्य अमेरिकी कंपनी Cislunar इन छोटे स्पेस मलबों को धातु की छड़ों में ढालने के लिए एक स्पेस फाउंड्री (अंतरिक्ष भट्टी) विकसित कर रही है.

इन तीनों कंपनियों के तकनीक के इन तीन चरण के बाद और न्यूमैन स्पेस की "in-space electric propulsion system" उन धातु की छड़ों को फ्यूल के रूप में उपयोग कर सकती है.

स्पेस का मलबा इस कारण से है गंभीर समस्या

एक बार जब किसी वस्तु को पृथ्वी के ऑर्बिट में भेज दिया जाता है, तो वे हमेशा के लिए वहां रह सकते हैं. जब तक कि वे कक्षा से बाहर नहीं निकल जाते (डी-ऑर्बिट). डी-ऑर्बिट होने के बाद वे पृथ्वी के वायुमंडल में जल जाते हैं (या कभी-कभी पृथ्वी की सतह से टकराते हैं).

लेकिन आम तौर पर खराब और टूटे हुए सैटेलाइट या प्रयोग में लाये जा चुके रॉकेट के पुर्जे पृथ्वी के ऑर्बिट में 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से घूम रहे हैं. इस हाई स्पीड पर ये आसानी से संचार उपग्रहों और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं.

पिछले हफ्ते रूस ने एक एंटीसैटेलाइट मिसाइल दागी और अपने स्वयं के सैटेलाइट में से एक को नष्ट कर दिया. इसके कारण टूटे सैटेलाइट का मलबा चारों ओर फैल गया. अमेरिका ने इसपर कहा कि मलबा अब "सभी देशों के हितों के लिए खतरा" है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT