advertisement
Total Solar Eclipse 2024: साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है. यह एक पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो सूरज का हिस्सा नहीं दिखता है. इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहा जाता है.
इस साल का सूर्यग्रहण काफी मामलों में खास है. उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखने वाला ये सूर्यग्रहण कई घंटे रहेगा. पूर्ण सूर्यग्रहण का अर्थ है जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ओवर शैडो के ले, ऐसी स्थिति में पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है.
इस साल सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. नासा ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि सूर्यग्रहण USA, मैक्सिको, कनाडा समेत उत्तरी अमेरिका के कई हिस्सों में नजर आएगा. सूर्यग्रहण करीब 6 घंटे रहेगा. 8 अप्रैल को 9.13 pm से लेकर 9 अप्रैल को 2:22 am तक ये ग्रहण नजर आएगा. इस दौरान सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण मैक्सिको में करीब 4 मिनट 28 सेकंड तक नजर आ सकता है.
साल 2017 में भी पूर्ण सूर्यग्रहण का ऐसा ही नजारा दिखा था जब चन्द्रमा ने सूर्य को पूरी तरह से ढक लिया था. वो ग्रहण 2 मिनट 42 सेकंड तक रहा था. ये खास तौर पर USA में नजर आया था. वहीं अगर भारत की बात करें तो आखिरी बार सूर्यग्रहण 2019 में देखने को मिला था.
नासा इस पूर्ण ग्रहण को लेकर कई सारे रिसर्च प्रोजेक्ट चलाएगा. इस दौरान वो जानवरों के व्यहार, से लेकर कई आया चीजों पर भी अध्ययन करेगा.
नासा की वेबसाइट के मुताबिक 2017 से अब तक कई बदलाव आ चुके हैं. नासा ने ही दो नये सैटेलाइट लांच कर लिये हैं. जो सोलर गतिविधियों का अध्ययन करते हैं. सूर्य का मैग्नेटिक फील्ड 11 साल के अंतराल में बदलता रहता है. 2017 में सूर्य सोलर मिनिमम की अवस्था में था. यानी तब उसका मैग्नेटिक फील्ड घट जाता है. इस बार सोलर मैक्सिमम की अवस्था की वजह से सूर्यग्रहण के दौरान कई तरह की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं
नासा इस साल के सूर्यग्रहण के अध्ययन के लिए 5 अलग अलग रिसर्च प्रोजेक्ट को फंड कर रहा है. ये प्रोजेक्ट कई तरह के अध्ययन करेंगे जिससे कई बातों का पता चल सकता है जैसे कि...
रेडियो तरंगों पर सूर्यग्रहण का कैसा प्रभाव पड़ता है
पृथ्वी के ऊपरी वातावरण में सूर्यग्रहण का कैसा प्रभाव पड़ेगा
सूर्य के चारों तरफ की डस्ट रिंग का अध्ययन
जानवरों के व्यवहार का अध्ययन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)