Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण तिथि, समय, सूतक का समय, भारत में ग्रहण कहां दिखेगा, ग्रहण देखें लाइव

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण तिथि, समय, सूतक का समय, भारत में ग्रहण कहां दिखेगा, ग्रहण देखें लाइव

Solar Eclipse 2024: इस ग्रहण का समय 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Solar Eclipse&nbsp;</p></div>
i

Solar Eclipse 

(फोटो: Pixabay)

advertisement

Surya Grahan 2024 Date: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगने जा रहा हैं. इस ग्रहण का समय भारत के समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसके चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाता है. इस दौरान कुछ भी शुभ काम, पूजा पाठ से जुड़ी चीजें नहीं की जाती हैं. ग्रहण के दौरान खाने पीने की भी मनाही होती है.

Surya Grahan Timing: सूर्य ग्रहण का समय

इस ग्रहण का समय 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा.

Surya Grahan: सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएं

  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

  • इस दौरान खाना-पीना मना होता है.

  • गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी छीलना, काटना नहीं चाहिए.

  • माना जाता है कि पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

  • वे लोग जो बीमार हैं या जो बुजुर्ग हैं उन्हें इस दौरान उपवास नहीं करना चाहिए.

  • महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Where To See Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण कहां देखा जाएगा

इस सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा, इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसके अलावा इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है.

NASA करेगा लाइव

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा भी इस मौका का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण करेगा. नासा का लाइव प्रसारण 8 अप्रैल को 10:30 बजे से शुरू होगा 9 अप्रैल 1:30am तक यह लाइव चलेगा. टेलीस्कोप के जरिए ज्यादा से ज्यादा नजदीक से इस ग्रहण को दिखाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT