advertisement
भारत की हिंदीभाषी आबादी के बीच पैठ बनाने के लिए अमेजन ने अपने वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा में हिंदी और हिंग्लिश भाषाओं को सपोर्ट करने की सुविधा शुरू की है. हिंदी के साथ शुरुआत करने के लिए अब महज इतना कहना होगा, "एलेक्सा, हिंदी में सेट करने में मेरी मदद करें." लेकिन अजीब बात ये है कि ये कमांड हिंदी में नहीं, बल्कि इंग्लिश में ही देना होगा. आपको कहना होगा “Alexa, help me set up Hindi.”
एलेक्सा में ये बदलाव बहुत सारी रिसर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग के बाद किया गया है. एलेक्सा को इस तरीके से तैयार किया गया है कि वो अलग-अलग उच्चारणों को भी समझकर जवाब दे सके.
अब ये जानने के लिए कि एलेक्सा की हिंदी कितनी अच्छी है, हमने एलेक्सा का मुकाबला क्विंट के टेक और ऑटो एडिटर रोशन पुवैया के साथ करवाया. बता दें कि जब धाराप्रवाह हिंदी बोलने की बात आती है, तो इस मामले में रोशन थोड़े कच्चे हैं.
पिछले साल, रोशन ने गूगल असिस्टेंट के साथ ऐसा ही मुकाबला किया था और वो जीत गए थे. गूगल ने अपनी हिंदी पर काम किया है और काफी बेहतरी आई है और उसने अपनी बोलचाल को थोड़ा और सुधारने के लिए डेटाबेस का विस्तार किया है.
एलेक्सा में अपडेट के बाद अब ये 'हिंग्लिश' में समझ और जवाब देने में सक्षम है. हिंग्लिश (ऐसे वाक्य जिनमें हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो) का इस्तेमान आजकल ज्यादातर मिलेनियल्स करते हैं.
ये अपडेट सभी एलेक्सा डिवाइस के लिए निकाला गया है. यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा के ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद वॉयस असिस्टेंट यूजर के निर्देशों को जवाब हिंदी में देगा.
एलेक्सा में आमतौर पर जो कमांड दिए जाएंगे, उसके अलावा ये गाने चलाने में भी सक्षम है. इसके लिए यूजर को हिंदी में किसी एक्टर या फिल्म का नाम लेकर कमांड देना होगा.
जैसे कहिए ‘एलेक्सा, आज मौसम कैसा है?’ और ‘एलेक्सा, कोई गेम खेलते हैं’ तो यूजर को इनका जवाब हिंदी में ही मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)