Jio प्राइम से टक्कर लेने AirTel ला रहा है 2 नए ऑफर

जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एयरटेल 145 और 349 रुपए के नए प्लान लेकर मार्केट में आ सकता है.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी और एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल (फोटो: TheQuint)
i
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी और एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल (फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रिलायंस जिओ की प्राइम सर्विस के बाद एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर तेज हो गई है. जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एयरलेट 145 और 349 रुपए के नए प्लान लेकर मार्केट में आ रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक 145 रुपए वाले प्लान में ऑन-नेट कॉल यानी सिर्फ अपने नेटवर्क पर कॉल अनलिमिटेड होगी जबकि 349 रुपए के प्लान में सभी नेटवर्क के लिए कॉल अनलिमिटेड रहेगी.

वहीं इंटरनेट की बात की जाए तो दोनों ही ऑफर में 30 दिन के लिए 14 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा. हालांकि अभी इस ऑफर की कंपनी ने घोषणा नहीं की है.

अगर ऐसा होता है तो ये 70 से 80% तक की कटौती होगी. क्योंकि अभी 16 जीबी डेटा प्लान और अनलिमिटेड कॉल के लिए 1199 रुपए तक चुकाने पड़ते हैं.

यह सब जियो की प्राइम सर्विस का कमाल है, जिसमें 99 रूपये की प्राइम सर्विस लेने पर ग्राहक महीने में 303 रुपये चुकाकर 30 जीबी का 3जी/4जी और अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में अगर एयरटेल अपना प्लान मार्केट में लाएगी तो वोडाफोन और आइडिया जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी नए ऑफर देने पर विचार करेंगी.

यह भी पढ़ें.

जियो एयरटेल: नेशनल रोमिंग का द एंड

टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा एयरटेल, रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT