ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा एयरटेल, रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार

एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स का अपने हाथ मे ले लेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने टेलिनॉर इंडिया को खरीदने का फैसला लिया है. दोनों कंपनियों को आगे की कार्रवाई के लिए रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार है. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, 'इस अधिग्रहण से कोई नुकसान नहीं होना है. 2016 की चौथी तिमाही में टेलिनॉर की कुल वैल्यू NOK 0.3 बिलियन थी. एग्रीमेंट के अनुसार, एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स को अपने हाथ मे ले लेगा.'

7 सर्किल में है टेलिनॉर

टेलिनॉर फिलहाल देश के 7 सर्किल में है. इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम हैं. खास बात यह है कि इन सर्किल्स में आबादी काफी ज्यादा है और ग्रोथ की संभावनाओं का खारिज नहीं किया जा सकता. संयुक्त बयान के अनुसार, एयरटेल टेलिनॉर के ग्राहकों को क्वलिटी सर्विस के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रांजेक्शन होने तक जारी रहेगी सर्विस

ट्रांजेक्शन के पूरे न होने तक टेलिनॉर के ऑपरेशन्स और सर्विसेज जारी रहेंगी. भारती एयरटेल के मैनेजिंग एडिटर गोपाल विट्टल ने कहा, 'प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद कंपनी को मजबूती मिलेगी और कई सर्किल्स में हमारा मार्केट भी मजबूत होगा.'

टेलिनॉर के सीईओ ने कहा, 'हमें लगता है कि आज का एग्रीमेंट ग्राहकों, कर्मचारियों की बेहतरी के लिए है. हमारे भारतीय बिजनेस को पटरी पर लाना, हमेशा से हमारा मकसद रहा है और हम खुश हैं कि हमें एयरटेल का साथ मिला है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×