जियो एयरटेल: नेशनल रोमिंग का द एंड

वोडाफोन के बाद अब एयरटेल ने फ्री की रोमिंग

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
एयरटेल दे सकती है फ्री रोमिंग सर्विस (फोटो: Reuters)
i
एयरटेल दे सकती है फ्री रोमिंग सर्विस (फोटो: Reuters)
null

advertisement

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने ऑल इंडिया रोमिंग फ्री कर दी है. रोमिंग पर अब इनकमिंग कॉल का कोई चार्ज नहीं लगेगा. आउटगोइंग कॉल पर होम सर्किल चार्ज ही लगेगा. सबसे अहम बात है कि रोमिंग के दौरान घरेलू इंटरनेट पैक ही पूरे देश में लागू होगा. 1 अप्रैल 2017 से ये प्लान एयरटेल लागू करने जा रहा है.

वोडाफोन की रोमिंग पहले ही फ्री

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए अक्‍टूबर 2016 से ही देशभर में रोमिंग सेवा फ्री कर चुकी है. हालांकि आउटगोइंग कॉल पर ग्राहकों से पूरा चार्ज वसूला जा रहा है.

एयरटेल यह कदम तब उठाने जा रही है, जब रिलायंस जियो 31 मार्च के बाद अपने ग्राहकों के लिए फ्री इंटरनेट और फ्री कोलिंग की सेवा खत्म कर रही है. जियो ग्राहकों को प्राइम स्कीम का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च तक 99 रुपये देने होंगे.

31 मार्च से पहले 99 रुपये का प्राइम प्लान लेने वाले जियो ग्राहकों को 303 रुपये प्रति माह पर 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

पढ़ें- Jio का फ्री डेटा ऑफर खत्म: 1 अप्रैल से 99 रु. में जियो प्राइम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Feb 2017,09:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT