Google लोकेशन ट्रैकिंग: Android के मुकाबले iPhone ज्यादा सुरक्षित?

ट्रेड ऑर्गनाइजेशन डिजिटल कंटेंट नेक्स्ट की ओर से छपे एक रिसर्च पेपर में दावा किया गया

क्‍व‍िंट हिंदी
टेक टॉक
Updated:
पर्सनल सेटिंग्स में लोकेशन को ऑफ करने के बावजूद गूगल आपकी लोकेशन का रिकॉर्ड रखता है. 
i
पर्सनल सेटिंग्स में लोकेशन को ऑफ करने के बावजूद गूगल आपकी लोकेशन का रिकॉर्ड रखता है. 
(फोटो: AP)

advertisement

बिना इजाजत लोकेशन ट्रैकिंग से यूजर्स की प्राइवेसी पर दखलंदाजी की वजह से इन दिनों गूगल की खूब फजीहत हो रही है. अब इंटरनेट पर सामने आए एक रिसर्च पेपर ने इस आग में घी डालने का काम किया है.

इस रिसर्च पेपर में दावा किया गया है कि "सफारी ब्राउजर वाले आईफोन की तुलना में क्रोम ब्राउजर वाले एंड्रॉइड फोन करीब 50 गुना ज्यादा डेटा भेजता है. अगर आप ब्राउजर का इस्तेमाल न भी कर रहे हों तो भी गूगल को डेटा भेजने का सिलसिला जारी रहता है.

ट्रेड ऑर्गनाइजेशन डिजिटल कंटेंट नेक्स्ट की ओर से छपे एक रिसर्च पेपर में वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डगलस श्मिड ने इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि जब सफारी ब्राउजर इस्तेमाल करने वाला कोई व्यक्ति सक्रिय रूप से अपने फोन को नहीं चला रहा हो, तो गूगल सफारी ब्राउजर या उसके होस्ट डिवाइस से ज्यादा डेटा इकठ्ठा नहीं कर पाता है.

प्रोफेसर डगलस के रिसर्च पेपर में यह भी बताया गया है कि एक एंड्रॉइड फोन, जिसका सक्रिय इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और उसके बैकग्राउंड में क्रोम ब्राउजर चल रहा है, वो 24 घंटे के दौरान गूगल को 340 बार लोकेशन डेटा भेजता है. यानी हर घंटे करीब 14 बार.

बिना इजाजत गूगल आपकी लोकेशन पर रखता है नजर

एसोसिएटेड प्रेस की जांच में पाया गया कि गूगल आपकी हर एक्टिविटी पर नजर ही नहीं रखता है, बल्कि आप कहां जाते हैं इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखता है. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस रिसर्चर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है. जांच में पता चला है कि एंड्रॉयड और आईफोन में गूगल की कई ऐसी सेवाएं हैं जो पर्सनल सेटिंग्स में लोकेशन को ऑफ करने के बावजूद आपकी लोकेशन का रिकॉर्ड रखती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गूगल के खिलाफ मामला दर्ज

सैन फ्रांसिस्को फेडरल कोर्ट में गूगल के खिलाफ दायर की गई याचिका के मुताबिक, गूगल लोगों को इस बात का झूठा भरोसा देता है कि अगर वे अपने फोन में 'लोकेशन हिस्ट्री' को ऑफ करते हैं, तो उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकता है. जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है और गूगल उनकी गतिविधियों पर नजर रखता है. इसलिए ये यूजर्स की निजता के उल्लंघन का मामला है.

ये भी पढ़ें - सावधान! आप Google की नजर में हैं, चाहे आपकी मर्जी हो या ना हो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Aug 2018,12:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT