ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावधान! आप Google की नजर में हैं, चाहे आपकी मर्जी हो या ना हो

जानिए गूगल की नजरों से आप कैसे बच सकते हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मार्टफोन और गूगल के बिना आज के दौर में लाइफ काफी मुश्किल लगती है, है ना. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल आपकी बिना इजाजत के आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है. आपके स्मार्टफोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ होती है, फिर भी गूगल को आपके कदमों की पूरी जानकारी होती है.

गूगल आपकी हर एक्टिविटी पर नजर ही नहीं रखता है, बल्कि आप कहां जाते हैं इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखता है. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस रिसर्चर ने इस बात की पुष्टि की है. जांच में पता चला है कि एंड्रॉयड और आईफोन में गूगल की कई ऐसी सेवाएं हैं जो पर्सनल सेटिंग्स का इस्तेमाल करने के बावजूद आपकी लोकेशन का रिकॉर्ड रखती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या झूठा है Google का दावा?

गूगल का दावा है कि पर्सनल सेटिंग में जाकर लोकेशन ऑफ कर देने से कंपनी को आपकी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं होती है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, वास्तव में ऐसा नहीं होता. जैसे ही आप गूगल मैप ऑन करते हैं आपकी मौजूदा स्थिति का स्नैपशॉट गूगल पर आपके अकाउंट में पहुंच जाता है. गूगल पर सर्च करते वक्त भी कंपनी आपकी स्थिति की जानकारी जुटा लेता है.

गूगल के एंड्रायड डिवाइसेज के करीब दो अरब यूजर और दुनियाभर में आईफोन के करोड़ों यूजर मैप या सर्च के लिए गूगल पर भरोसा करते हैं, लेकिन उनके प्राइवेसी हमेशा खतरे में रहती है. आपके हर कदम पर नजर रखने से प्राइवेसी खत्म होने का खतरा रहता है.

Google की नजरों से बच सकते हैं?

न्यूज एजेंसी एपी ने अपनी जांच में पाया कि गूगल की इस व्यवस्था से एंड्रॉयड के साथ आइफोन यूजर भी प्रभावित होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है गूगल को किसी भी तरह आपके लोकेशन की जानकारी इकट्ठा करने से रोकने के लिए आप 'वेब एंड ऐप एक्टिविटी' को ऑफ कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×