advertisement
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ‘न्यूज फीड’ फीचर लॉन्च करने के बाद अब भारत में अपनी पर्सनलाइज्ड कंटेंट सर्विस 'गूगल फीड' लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं भारत में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए गूगल फीड फीचर के साथ-साथ स्मार्ट स्पीकर और असिस्टेंट गूगल होम भी लॉन्च कर सकता है.
द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक गूगल के एक एक्जीक्यूटिव ने बताया कि कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी गूगल फीड सेवा लाने वाली है. वहीं स्मार्ट स्पीकर अगले साल तक लॉन्च होगा.
इसी साल जुलाई में गूगल ने मोबाइल फोन के लिए पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड लॉन्च किया था, जो यूजर्स की लोकेशन, सर्च हिस्ट्री और टॉपिक्स की सर्च के आधार पर उन्हें उनकी पसंदीदा कॉन्टेंट दिखाती है. यूजर जिस टॉपिक को ज्यादा सर्च करता है, उससे रिलेटेड कंटेंट उसके न्यूज फीड में दिखने लगता है.
साथ ही कंपनी इस साल फीड में एक 'न्यू टू यू' फीचर पेश करने का भी प्लान बना रही है. जो किसी यूजर के पसंदीदा टॉपिक्स के आधार पर कुछ लिंक्स की लिस्ट तैयार कर देगी. जिससे यूजर्स को किसी खास टॉपिक पर ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी.
भारत में अलग-अलग बोली और भाषा की जरूरतों को देखते हुए गूगल अपने सर्च के लैंग्वेज डायवर्सिटी पर काम कर रही है. फिलहाल गूगल का भारत की करीब 20 भाषाओं पर फोकस है.
यह भी पढ़ें - सोशल ‘बाजार’ में गूगल, फेसबुक, ट्विटर के ये ऑप्शन हैं चीन के पास
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)