गूगल कराएगा मंगल की मुफ्त सैर, तैयार हैं आप?

इसे बेववीआर टेक्‍नोलॉजी से बनाया गया है, जो बिना किसी ऐप के वर्चुअल रियलिटी दिखाती है

द क्विंट
टेक टॉक
Published:


घर बैठे मंगल पर मुफ्त घूमने का मौका देगा गूगल 
i
घर बैठे मंगल पर मुफ्त घूमने का मौका देगा गूगल 
(Photo: iStock)

advertisement

अगर आप मंगल ग्रह के एकदम अनजाने इलाकों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको घर बैठे मंगल पर मुफ्त घूमने का मौका मिलने वाला है. दरअसल, गूगल ने नासा के साथ मिलकर अपने यूजर्स के लिए वर्चुअल सैर शुरू किया है.

मतलब आप नासा के क्यूरिओसिटी रोवल के वीडियो और तस्वीरों से मंगल ग्रह की सैर कर पाएंगे.

गूगल के क्रिएटिव लैब के इंटरैक्टिव प्रोड्यूशर रेयान बुर्क ने एक ब्लॉग पोस्ट में गुरुवार को कहा:

इसे बेववीआर का प्रयोग करके बनाया गया है, जो एक ऐसी टेक्नॉलजी है, जो बिना किसी ऐप को इंस्टाल किए आपके ब्राउजर पर वर्चुअल रियलिटी मुहैया कराती है. आप इसे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, फोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2020 तक टीवी के आधे दर्शक मोबाइल पर हो जाएंगे शिफ्ट

यह प्रोजेक्ट नासा जेट प्रोप्लसन लेबोरेटरी के ऑनसाइट सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है, जो सायंटिस्ट को रोवर ड्राइव की स्कीम बनाने और मंगल ग्रह पर मीटिंग प्लान करने में मदद करता है.

इस पार्टनर का नेतृत्व करने वाले जेपीएल के ओपीएस लैब के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विक्टर लू ने बताया, "हम वीआर और एआर टेक्नोलॉजी की मदद से अपने साइंटिस्ट को रोजाना मंगल पर ले जाने में सक्षम होते हैं. अब दुनिया का हर व्यक्ति मंगल की सैर कर सकेगा."

नासा ने 360 डिग्री इमेज से दिखलाया, कैसा अद्भुत है मंगल ग्रह!

इनपुट:IANS

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT