ADVERTISEMENTREMOVE AD

2020 तक टीवी के आधे दर्शक मोबाइल पर हो जाएंगे शिफ्ट

साल 2010 के मुकाबले 2020 में 85 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2020 में टीवी और वीडियो देखनेवाले आधे दर्शक इसे मोबाइल स्क्रीन (लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट) पर देखेंगे, जो कि साल 2010 के मुकाबले 85 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

एरिक्सन की नई स्टडी में ये अनुमान लगाया गया है, जिसे सोमवार को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि 50 फीसदी से ज्यादा लोग साल 2020 तक मोबाइल फोन पर टीवी और वीडियो देखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एरिक्सन की रिपोर्ट का अनुमान

एरिक्सन के कन्ज्यूमरलैब टीवी और मीडिया रिपोर्ट के 8वें वर्जन में कहा गया है कि टीवी और वीडियो देखने का समय अब हफ्ते में 30 घंटे की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसमें लिनियर टीवी, लाइव और ऑन डिमांड इंटरनेट सेवाएं, डाउनलोडेड और रिकार्डेड सामग्री और डीवीडी और ब्लू-रे पर देखी जानेवाली चीजें हैं.

इस स्टडी में ये भी कहा गया है कि साल 2020 तक वर्चुअल रियलिटी (वीआर) बेहद आम होगा और तीन में एक कस्टमर वीआर का इस्तेमाल करेंगे.

एरिक्सन कंज्यूमर लैब के वरिष्ठ सलाहकार एंडर्स अरलैंडसन ने बताया, "इस साल पहली बार हमने वीआर में कस्टमर्स के इंटरेस्ट के लेवल का पता लगाया जो काफी आकर्षक है"

अरलैंडसन ने कहा, "वीआर में दुनिया भर के लोगों को साथ लाने की क्षमता है और गहरा, अधिक पर्सनल एक्सपीरियंस मुहैया कराने की क्षमता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×