JIO का दंगल: AIRTEL, IDEA और Voda पर 3050 करोड़ का जुर्माना लगा

ट्राई का बड़ा फैसला, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना.

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Updated:


रिलायंस जियो के बेजोड़ टैरिफ प्लान ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया है. (फोटो: <b>द क्विंट</b>)
i
रिलायंस जियो के बेजोड़ टैरिफ प्लान ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया है. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया टेलिकॉम पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

ट्राई ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से रिलायंस जियो को इंटरकनेक्टर्स नहीं देने की वजह से अन्य टेलिकॉम कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाने को कहा है.

ट्राई के अनुसार एयरटेल और वोडाफोन दोनों को 1050 करोड़ रुपये और आईडिया सेलुलर को 950 करोड़ का जुर्माना देना होगा.

पढ़ें - Jio की तैयारी अधूरी, कॉल ड्रॉप के लिए हम जिम्‍मेदार नहीं: एयरटेल

जियो के दंगल में एयरटेल-वोडाफोन

दूरसंचार विभाग लेगा फैसला

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या कॉल ड्रॉप और नो कनेक्टिविटी है. जियो के मुताबिक, इसके लिए अन्य टेलिकॉम कंपनियां इंटरकनेक्टर्स नहीं प्रोवाइड कर रही हैं. ट्राई ने पहले भी कई बार इन कंपनियों को चेतावनी देने के बाद ये जुर्माना लगाया है. नियमों के मुताबिक, इंटरकनेक्ट प्वॉइंट्स की समस्या के चलते टेलिकॉम कंपनियां कुल कॉल्स की 0.5 परसेंट कॉल्स ड्रॉप कर सकती हैं. लेकिन जियो के मामले में ये लिमिट 80-90% तक पहुंच चुकी है.

लेकिन इस मामले में अंतिम फैसला करने का अधिकार दूरसंचार विभाग के पास है. दूरसंचार विभाग के पास इन टेलिकॉम कंपनियों का लाइसेंस कैंसल करने का अधिकार भी है.

पढ़ें - पब्लिक जियो के साथ, दूसरी टेलिकॉम कंपनियां खिलाफ- रिलायंस का आरोप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी ने पहले ही दी थी धमकी

रिलायंस जियो के फाउंडर मुकेश अंबानी ने 16 अक्टूबर को ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों को साफ शब्दों में इंटरकनेक्टर्स नहीं प्रोवाइड कराने को लेकर चेतावनी जारी की थी.

जियो ने टेलिकॉम कंपनियों को साफ चेताया था कि टेलिकॉम कंपनियां सर्विस नियमों का पालन नहीं कर रही हैं जिसका उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Oct 2016,08:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT