iPhone के तीन मॉडल लॉन्च, 90 हजार रुपये में मिलेगा iPhone X

पहली बार इन फोन्स में ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर का इस्तेमाल किया गया है, पहली बार सामने आया पोर्टेट लाइटिंग फीचर

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
एप्पल आईफोन एसई स्मार्टफोन
i
एप्पल आईफोन एसई स्मार्टफोन
(फोटो: David Paul Morris/Bloomberg)

advertisement

आईफोन-8 का इंतजार आखिरकार मंगलवार रात को खत्म हो गया. अमेरिका के क्यूपर्टिनो में अपने हेड ऑफिस के स्टीव जॉब्स थिएटर में इसे लॉन्च किया गया.एपल इवेंट नाम के इस प्रोग्राम में iPhone-8, iPhone-8 Plus और iPhone-10 प्लस सहित कई गैजेट्स को लॉन्च किया गया. यहां जानिए तीनों फोन्स की खास बातें.

iPhone-8

(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/ क्विंट हिंदी)

डिसप्ले: 4.7 इंच रेटिना HD,सपोर्ट 3D टच

कीमत: 699 डॉलर से शुरू, भारत में 64 हजार रूपये से शुरू

ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 11

प्रोसेसर: A11 बॉयोनिक प्रोसेसर

स्टोरेज: 32GB, 128GB, 256GB

सीपीयू: 6 कोर, हेक्सा कोर बॉयोनिक चिप सेट के साथ, जो पिछले फोन्स से 70 फीसदी तेज है.

AR: ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर भी उपलब्ध है

रियर कैमरा: 12 MP कैमरा विथ ऑल न्यू सेंसर, जिसमें 83 % ज्यादा लाइट, डीपर पिक्सल्स और डॉयनेमिक रेंज है.

फ्रंट कैमरा: 7 MP

कब ऑर्डर दे सकते हैं: 22 सितंबर से चुनिंदा देशों में उपलब्ध होंगे.

iPhone-8 plus

(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/ क्विंट हिंदी)

डिसप्ले: 5.5 इंच रेटिना HD, सपोर्ट 3D टच

कीमत: 799 डॉलर से शुरू, भारत में 73 हजार रुपये से शुरू

कब ऑर्डर दे सकते हैं: 22 सितंबर से चुनिंदा देशों में उपलब्ध होंगे.

प्रोसेसर: A11 बॉयोनिक प्रोसेसर

सीपीयू: 6 कोर, हेक्सा कोर बॉयोनिक चिप सेट के साथ,

स्टोरेज: 64GB और 256GB

रियर कैमरा: 12 MP ड्यूल सेंसर कैमरा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है का फीचर भी है. यही चीज इससे iphone-8 के कैमरे से अलग बनाती है.

फ्रंट कैमरा: 12 MP

AR- ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर भी उपलब्ध है

बैटरी: वॉयरलैश चार्जिंग, iphone7 से दो घंटे ज्यादा कैपेसिटी

इसमें पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर भी है. जिसके जरिए आप ओरिजनल इमेज को बैकग्राउंड से अलग कर सकते हैं.

iPhone-X (10)

(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/ क्विंट हिंदी)

डिसप्ले: 5.8 सुपर रेटिना OLED डिसप्ले (2,436x1125 पिक्सल रेजोल्यूशन),सुपर रेटिना डिसप्ले इसे दूसरे आईफोन्स से बेहतर डिस्पले देती है.

कीमत: 999 डॉलर से शुरू, 89 हजार से शुरू (64 GB मॉडल के लिए)

कब ऑर्डर दे सकते हैं: भारत में 3 नवंबर से उपलब्ध.

कैमरा: वर्टिकल ड्यूल कैमरा- 12 MP कैमरा, 5.8'' bezel-less स्क्रीनस, पोर्ट्रेट लाइटिंग, क्वाड LED टोन फ्लैश विथ बेटर लो लाइट जूम, ड्यूअल OIS

रेजोल्यूशन: 243x1125, 458ppi, iphone, पहली बार OLED स्क्रीन का इस्तेमाल

AR- ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर भी उपलब्ध है.

बैटरी: वॉयरलैश चार्जिंग, iphone7 से दो घंटे ज्यादा कैपेसिटी

ये भी पढ़ें- हाथों में iPhone लहराने वालों, भगवान माफ नहीं करेगा !

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Sep 2017,06:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT