advertisement
रिलायंस जियो जब से लॉन्च हुआ है तबसे पूरे बाजार में तो हंगामा मचा ही हुआ है, लेकिन इसके चलते खुद रिलायंस को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जियो का इंटरनेट तो अच्छा चल रहा है लेकिन बीते दिनों कॉलड्रॉप के मामले ज्यादा सामने आए. बाजार में दूसरी कंपनियां भी डेटा सस्ता करने की होड़ मे लगी है.
इन्हीं सब बातों के बीच हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अब भी रियालंस जियो बाकियों से अलग है.
रिलायंस जियो अच्छा इंटरनेट तो जरूर दे रहा था लेकिन कॉलड्रॉप की शिकायत बनी हुई थी. ट्राई में दिए गए डाटा के अनुसार, जियो का कॉल ड्रॉप 65% के ऊपर है. वोडाफोन,आइडिया और एयरटेल से रिलायंस जियो के 1.6 करोड़ से ज्यादा कॉल फेल हो चुके हैं. कॉलड्रॉप की ये दिक्कत प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट (POI) की वजह से आ रही थी. इसके चलते रिलायंस का दूसरी कंपनियों के साथ विवाद भी बना हुआ था, लेकिन अब ट्राई के दखल के बाद यह विवाद थम गया है. बाकी कंपनियां प्वाइंट इंटरकनेक्ट (POI) की समस्या को सुलझाने को तैयार हैं.
रिलायंस JIO की ABCD: उन सवालों के जवाब, जो आप जानना चाहते हैं
जब हम एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर फोन करते हैं तो नेटवर्क बदल जाता है और प्वाइंट इंटरकनेक्ट इसमें अहम भूमिका निभाता है. जितना ज्यादा प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट होगा उतनी ही कॉल ड्रॉप कम होगी. मान लीजिए A के पास आइडिया का कनेक्शन है और B के पास वोडाफोन कनेक्शन है. A (आइडिया) अगर B(वोडाफोन) को फोन करता है, लेकिन वोडाफोन आइडिया को पोइंट ऑफ इंटरकनेक्ट नहीं देता को आइडिया की कॉल ड्रॉप हो जाएगी.
बाजार में डेटा वॉर जारी है. बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल और वोडाफोन अपने डेटा रेट्स और प्लांस में बदलाव कर रेट्स सस्ते कर चुके हैं. वोडाफोन और एयरटेल अब तक 7 जीबी जैसे छोटे-छोटे प्लान ऑफर करती आई है. क्योंकि डेटा के कम खर्च की वजह से यूजर्स को छोटे प्लांस की जरूरत होती थी. लेकिन जियो ने 5, 10 से लेकर 75 जीबी जैसे बड़े ब्लॉक्स वाले प्लान ऑफर किए हैं. और अब भी रिलायंस बाकियों से सस्ता है.
डेटा वॉर: वोडाफोन-एयरटेल ने सस्ता किया इंटरनेट, पर JIO अब भी सस्ता
ग्राहकों रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाकर जरूरी दस्तावेज जमा कर ये सिम ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास के-वाईसी का भी ऑप्शन है जिसके जरिए आधार कार्ड दिखाकर 15 मिनट में एक्टिव कनेक्शन लिया जा सकता है. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. अभी भी रिलायंस स्टोर पर सिम उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें
रिलायंस JIO4G: 1000 रुपये में ब्लैक में बिक रहे हैं फ्री वाले सिम
अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं और आप जियो की 4जी सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 4जी फीचर का फोन होना चाहिए. हम आपको यहां कुछ फोन की लिस्ट दे रहे हैं, जिसमें आप रिलायंस जियो चला सकते हैं.
रिलायंस जियो 4G वाले स्मार्टफोन
रिलायंस जियो 4G चाहिए! क्या आपके पास है इनमें से कोई स्मार्टफोन?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)