ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा वॉर: वोडाफोन-एयरटेल ने सस्ता किया इंटरनेट, पर JIO अब भी सस्ता

स्मार्टफोन यूजर्स को सस्ता डेटा देने की जंग में जानिए कौन है सबसे आगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों में डेटा वॉर चल रहा है. जियो 3 महीने तक फ्री डेटा दे रहा है. एयरटेल ने भी 3 महीने वाला अनलिमिटेड 4G डेटा देने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब वोडाफोन ने भी अपने टैरिफ रेट्स में तकरीबन 100 से 200 रुपयों की कमी कर दी है.

वोडाफोन 18.42% मार्केट शेयर के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. रिलायंस जियो की चुनौती मिलने की वजह से एयरटेल समेत वोडाफोन और आइडिया भी वॉयस से डेटा बेस्ड रेवेन्यू मॉडल की ओेर बढ़ रही हैं. 

हालांकि, एयरटेल वोडाफोन से पहले ही अपने डेटा रेट्स और प्लांस में बदलाव ला चुकी है. लेकिन वोडाफोन का ये कदम खास है. क्योंकि एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को एक स्कीम दी है. वहीं, वोडाफोन ने अपने रेगुलर डेटा रेट्स को कम किया है.

स्मार्टफोन यूजर्स को सस्ता डेटा देने की जंग में जानिए कौन है सबसे आगे.
वोडाफोन के सस्ते इंटरनेट के बाद आइडिया और एयरटेल के लिए चुनौती होगी (फोटो: Quint Hindi)

लेकिन जियो अब भी सबसे सस्ता

रिलायंस जियो (पोस्टपेड) और वोडाफोन के प्लांस को कंपेयर करें तो अंतर साफ समझ आ जाता है.

स्मार्टफोन यूजर्स को सस्ता डेटा देने की जंग में जानिए कौन है सबसे आगे.
(इन्फोग्राफिक: Anant Prakash/Quint Hindi)

वोडाफोन और एयरटेल अब तक 7 जीबी जैसे छोटे-छोटे प्लान ऑफर करती आई है. क्योंकि डेटा के कम खर्च की वजह से यूजर्स को छोटे प्लांस की जरूरत होती थी. लेकिन जियो ने 5, 10 से लेकर 75 जीबी जैसे बड़े ब्लॉक्स वाले प्लान ऑफर किए हैं.

डेटा वॉर में लगीं तीनों कंपनियों के 10 जीबी वाला डेटा प्लान एक ही रेट का है. लेकिन अगर छोटे और बड़े प्लांस पर नजर डालें तो जियो इस रेस में आगे निकलती दिख रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×